Categories: News

नशे में धुत शराबियों ने सांप को भूनकर खाया

Published by

शराब के नशे में भून कर खा लिया सांप :-

अतर सिंह जिन्होंने सांप को भून कर खा लिया

मामला राजस्थान के धौलपुर जिले का है जहां शराब पार्टी कर रहे युवकों ने सांप को भून कर खा लिया। अभी तक तो यह सुनते आए थे कि चीन में लोग सांप छिपकली चमगादड़ कुत्ता बिल्ली सब कुछ खा लेते हैं लेकिन यह मामला भारत की राजस्थान के धौलपुर जिले का है। अब तक तो यह खबरें आती थी कि शराब के नशे में युवक ने टक्कर मार दी कहीं हत्या को अंजाम दे दिया लेकिन हत्या तो इसे भी कहेंगे। क्योंकि इन शराबियों ने सांप की हत्या कर उसे भून कर खा लिया। यह बड़े घिनापन की बात है।

राजस्थान के धौलपुर जिले की कौलारी पुलिस थाना इलाके के गांव कनासिल में अतरसिंह कुशवाहा , जोगिंदर और शिवराज बुधवार की शाम को गांव में पिपरीपुरा नहर के किनारे बैठ कर दारु पार्टी कर रहे थे। तभी आस पास की झाड़ियों से एक सांप निकल आया और यह सभी दोस्त नशे में धुत थे। उन्होंने सांप को पकड़ लिया और उन्होंने सांप के मुंह और पूंछ को काट लिया और भूनकर कर खा गए। जोगिंदर और शिवराज ने नहीं खाया और अतर सिंह कुशवाहा ने सांप खा लिया यह बात पूरे गांव में फैल गई।

सांप खा लेने के बाद क्या हुआ :-

शराब के नशे में अतर सिंह ने सांप खा लिया इसके बाद अतर सिंह को चक्कर आने लगे और वह बेहोश हो गया ।जब इस बात की खबर परिजनों को लगी तो परिजन तुरंत उसे अस्पताल ले गए और अतर सिंह को 12 घंटे बाद होश आया। अपराध तो अतर सिंह ने किया ही है। इसके आगे की कार्यवाही क्या होगी इसकी तो कोई जानकारी नहीं है । लेकिन इस प्रकार हैवान बन कर नशे में किसी सांप को भून कर खा लेना बहुत बड़ी दरिंदगी है।

Share
Published by

Recent Posts