Categories: News

Amethi पहुंची Smriti Irani ने गन्ने का जूस पीकर राहुल के नाम पर ली चुटकी, जानिए इसके बारे में

Published by

Smriti Irani: केंद्रीय मंत्री एवं स्थानीय सांसद स्मृति ईरानी सोमवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंची। उन्होंने जन चौपाल के माध्यम से ही लोगों की समस्याओं को सुना तथा उनके निस्तारण के निर्देश भी दिए। इस बार स्मृति ईरानी बीते विधानसभा चुनाव के बाद से पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र पहुंची। स्मृति ईरान जहां एक ओर लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए लोगों के बीच पहुंची। वहीं पर उन्होंने सड़क पर खड़े होकर गन्ने के जूस का स्वाद लिया तथा साथ खड़े लोगों को भी जूस पिलाया।

Smriti Irani

दो दिवसीय दौरे पर थी Smriti Irani



असल में अमेठी में विधानसभा चुनाव के बाद से स्थानीय सांसद Smriti Irani दो दिवसीय दौरे पर थी। सुबह केंद्रीय मंत्री स्मृति सबसे पहले लखनऊ पहुंचे जहां पर उन्होंने सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। के मंत्री से मुलाकात के बाद में उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से आज लखनऊ स्थित उनके सरकारी आवास पर भेंट की। अमेठी लोकसभा क्षेत्र के विकास तथा जनहित से संबंधित विषयों के बारे में भी चर्चा की।

Smriti Irani ने जन चौपाल में हिस्सा लिया


इसके बाद से Smriti Irani सड़क मार्ग द्वारा जगदीशपुर के दिछौली गांव पहुंची। जहां पर उन्होंने जन चौपाल में हिस्सा लिया। हालांकि इसी चौपाल में आए लोगों से स्मृति में उनकी समस्याओं को सुना तथा मौके पर मौजूद जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षक को उनकी समस्या निस्तारण के निर्देश भी दिए।

Smriti Irani

बीजेपी मंत्री रंजना देवी ने उन्हें बताया



इसी चौपाल में आई दिछौली निवासी रानीगंज मंडल की भारतीय जनता पार्टी मंत्री रंजना देवी ने उन्हें यह बताया कि हम रोडमैप मांग रहे हैं। इस चौपाल में आई दूसरी महिला जगदीशपुर के दिछौली गांव की रहने वाली शिव दुलारी यह बताती है कि मेरे पास कॉलोनी, शौचालय तथा घर नहीं है। जिसको लेकर कई बार प्रधान तथा सेक्रेटरी से कहा लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। सांसद के पास अपनी समस्याएं भी लेकर आए हैं। उन्होंने यह कहा है कि मंत्री नहीं है भरोसा दिया है कि सब ठीक हो जाएगा।

वहीं पर इस चौपाल में आई जगदीशपुर के दिछौली गांव निवासिनी अनवरी यह बताती है कि मेरे पास रहने को घर नहीं है। हम यहां पंचायत भवन में ही रहते हैं। आज यहां शिकायत किया तो बोली कि आपको पर्ची मिलेगी तो आप आइएगा।

5 लाभार्थियों को पीएम आवास पर चाबी देने के साथ लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया



बता दें कि जगदीशपुर से निकलने के बाद Smriti Irani का काफिला मुसाफिर खान ब्लॉक के दादरा स्थित हिंगलाज भवानी धाम परिसर में पहुंचा। यहां पर भी स्मृति ईरानी ने जन चौपाल कार्यक्रम में शामिल हुई। इसी दौरान पीएम आवास के 5 लाभार्थियों को चाबी देने के साथ ही साथ अन्य लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया। यहीं पर स्मृति ने विवाहित महिलाओं को गोद भराई तथा नवजात बच्चों को अन्नप्राशन कराया।

जब हमने ख़ुद बच्चो के साथ खाकर देखा मिड- डे- मिल

2 मिनट में 25 सवाल हल करने वाले, SI एग्जाम के 18 अभ्यर्थी भेजे गए जेल, जानें पूरा मामला

Smriti Irani

अमेठी के दौरे पर बहुत साधारण नजर आए स्मृति ईरानी



Smriti Irani अपने अमेठी दौरे में बहुत साधारण नजर आ रही थी। उन्होंने वारिसगंज मैं अपना काफिला रुकवाया तथा गाड़ी से उतरकर एक गन्ने के जूस के ठेले पर पहुंची। स्मृति ईरानी गन्ने का जूस निकाल रहे राहुल सरोज की दुकान पर ही पहुंच गई। स्मृति ईरानी ने अपने साथ खड़े लोगों को भी गन्ने का जूस पिलाया। एक एक कर बहुत सारे लोगों को भी गन्ने का जूस पिलाया। स्मृति ईरानी ने दुकानदार को रुपए दिए तथा उसके नाम को लेकर हंसते हुए चुटकी लेने लगी। हिसाब पूछते हुए ही उन्होंने यह कहा कि तेरा नाम राहुल है। इसीलिए हिसाब पूछना पड़ रहा है। स्मृति ईरानी की बातें सुनकर वहां मौजूद लोग भी हंसने लगे।


Recent Posts