Categories: News

Smartphone Tricks: स्मार्टफोन में आने वाला छोटा होल है बड़े काम का, इसके बिना हो सकती है बड़ी परेशानी, जाने इस होल महत्व

Published by
Smartphone Tricks

Smartphone Tricks: आजकल हर किसी के पास स्मार्टफोन देखने को तो मिल जाता है। लेकिन उस स्मार्टफोन की पूरी जानकारी सभी को नहीं होती है। आज हम आपको मोबाइल की एक ऐसी ही जानकारी बताने जा रहे हैं । जिसे आप भी नहीं जानते होंगे।

क्या आपको पता है इस छोटे होल का मतलब?

स्मार्टफोन में नीचे की तरफ बहुत सारी चीजें आपको मिलती है जैसे चार्जिंग पॉइंट, ऑडियो जैक, स्पीकर आदि। ऑडियो जैक के पास में ही आप एक छोटा सा छेद भी दिया रहता है। लेकिन शायद आपको पता नही है कि यह छोटा सा होल कितना बड़ा काम करता है। अगर यह होल आपके फोन में यह ना हो तो आप किसी से भी ठीक से बात भी नहीं कर पाएंगे। आज हम आपको इस होल की पूरी जानकारी देंगे।

क्या है ये मोबाइल में दिया गया होल!

Smartphone Tricks

अधिकतर लोगों को पता ही नहीं होता कि यह छोटा सा होल बड़े काम का है। ज्यादातर लोग इसे देखकर मोबाइल का डिजाइन समझ लेते हैं। और इस होल पे ध्यान नहीं देते हैं। लेकिन वास्तव में यह होल स्मार्टफोन में बेहद जरूरी चीज होती है। यह आपको फोन पर किसी से बात करते समय बड़े काम आता है।

Science and fun Ashu Sir की Class में क्या है, कैसे एक student ने Hydrogen bomb घर में बना लिया था

क्या आपके भी हाथ और पैर में झुनझुनी होने लगती है, तो मतलब आपको इस विटामिन की हो गई है कमी

इस छोटे से होल से आपका कॉलिंग एक्सपीरियंस काफी बेहतर हो जाता है। अगर ये छोटा सा होल फोन में ना हो तो आप किसी से भी बात नहीं कर पाएंगे। या आपको बातचीत करने में काफी दिक्कत होगी खासकर भीड़भाड़ वाले जगह पर। मोबाइल में दिए गए इस छोटे से होल को इसे नॉइस कैंसिलेशन माइक्रोफोन कहते है। इसलिए हर स्मार्टफोन और छोटे फोन में भी इसे लगाया जाता है । इस छोटे से होल के द्वारा जब भी आप बात करेंगे तो सामने वाले को आपकी आवाज साफ सुनाई देगी और बाहर का शोरगुल इस नॉइस कैंसिलेशन की वजह से कम हो जाएगा।

किस काम आता है मोबाइल के नीचे दिया गया छोटा होल

Smartphone Tricks

Smartphone Tricks, हमारे मोबाइल फोन में दिया गया या छोटा सा होल कॉलिंग के समय नॉइस कैंसिलेशन को ऑटोमेटिक एक्टिवेट कर देता है। और नॉइस कैंसिलेशन एक्टिवेट होने से कॉलिंग के दौरान बाहर की आवाज को आने से रोकता है। अगर आप भीड़भाड़ वाले जगह में बात कर रहे हैं तो सामने वाले को आपकी आवाज साफ सुनाई देगी और बाहर का शोरगुल कम सुनाई  देगा। तो अब आपको मोबाइल के नीचे दिए गए छोटे से होल का कार्य समझ में आ गया होगा कि यह छोटा सा होल हमारे कितने काम का है।

Recent Posts