Smart City Ranking Lucknow: Lucknow ने smart City की रैंकिंग में काफी सुधार किया है। Smart City परियोजनाओं के अंतर्गत चल रहे कामों में तेजी आने के कारण से यह सुधार हुआ है। Lucknow अब 16वें स्थान से घटकर 9वीं रैंक पर आ गया है। इसी के साथ ही साथ Lucknow ranking में देश की टॉप 10 शहरों में शुमार हो गया है।
इस पोस्ट में
Smart City Ranking Lucknow: Smart City की रैंकिंग में पिछली बार Lucknow को 16 वां स्थान मिला था। उस समय Lucknow में smart City काम काफी धीमें चल रहे थे। कई ऐसे सारे काम जो अभी शुरू भी नहीं हुए थे। लेकिन अब Smart City के कामों में काफी रफ्तार पकड़ ली है। Lucknow को ये स्थान देश के 100 शहरों में मिला है।
कोई बोला अखिलेश भगवान है कोई बोला योगी भगवान है, तो असली भगवान कौन है Chunavi Chakka
भाजपा ने झोंकी पूरी ताकत, काशी में प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो आज
Smart City Ranking Lucknow: Lucknow Nagar Nigam को smart City में ऐसे ही बेहतर रैंक नहीं मिली है। इसके लिए तो कई मकानों पर उसे रखा गया। नई परियोजनाओं का काम शुरू कराने, परियोजनाओं का काम चल रहा था उनके पूरे होने और उनकी प्रगति तथा लक्ष्य के हिसाब से काम होने की स्थिति पर परखा गया।
Smart City Ranking Lucknow: बीते कुछ महीनों में Lucknow smart City ने परियोजनाओं से जुड़े कई कामों पर बेहतर काम किया। Integrated Traffic Management System (ITMS) का काम पहले ही पूरा हो चुका था। हालाकी smart City कार्यालय भी बन गया था। कमांड कंट्रोल सेंटर भी काम कर रहा है।
Smart City Ranking Lucknow:ऐसे तो कई विभागों की सेवाएं भी इससे जोड़ी जा रही हैं। Smart road बनाने का भी काम चल रहा है। Park बन रहे हैं। Health ATM भी स्थापित किए जा रहे हैं। सीवर system को दुरुस्त करने के लिए तमाम जगह नहीं लाइनें बिछाने का काम भी तेजी से चल रहा है। नगर निगम में बजट का भी यूटिलाइजेशन वक्त पर किया। जिसके कारण से Smart City की Ranking में सुधार हुआ।