singham of karnataka police: हम बॉलीवुड साउथ इंडस्ट्री की फिल्मे देखते हैं तो पुलिसकर्मियों के काम पर फिदा हो जाते हैं। वैसे ऐसा ही रील लाईफ सीन बुधवार को मेंगलुरु में रियल लाईफ में देखने को मिला। जिसमें एक पुलिसवाले ने फिल्मी स्टाइल में चोर को धर दबोचा । यह सीन ऐसा ही था जैसे की रोहित शेट्टी की फिल्मों में हम देखते हैं कि एक पुलिसवाला बड़ी ही बहादुरी और स्फूर्ति से दौड़कर, लैम्प पोस्ट उखाड़कर अविश्वसनीय स्टंट करके बदमाशों की धुलाई करते हैं, ऐसे सीन्स देखने के बाद पुलिसवालों सुपर पावर की हम तारीफ किए बिना नही रहे सकते
इस पोस्ट में
मेंगलुरु की सड़कों पर बुधवार दोपहर को लोगों ने पुलिसकर्मियों के सुपरपावर को अपनी आंखो से देखा मिली। 12 जनवरी को दोपहर के वक्त शहर की सड़कों पर एक पुलिसवाले ने दौड़ते हुए, ट्रैफ़िक के बीच बिल्कुल ही फ़िल्मी अंदाज़ में एक बदमाश का पीछा उसे दबोच लिया। पुलिसवाला जिस आदमी का पीछा कर रहा था वो एक मज़दूर से उसका मोबाइल झपट कर भाग रहा था।
singham of karnataka police में पकड़े जाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में हम देख सकते हैं कि कैसे पुलिसवाले ने चोर को दबोचा हुआ है। उसके बाद वो उससे मोबाइल लेता है । वीडियो में हम यह भी देख सकते हैं कि सड़क पर काफी ट्रैफिक भी दिखाई दे रहा है । चारों तरफ लोग मौजूद हैं और इस चोर की फिल्मी स्टाईल गिरफ्तारी को देख रहे हैं ।
पुलिस ने एक आरोपी का पीछा करने के बाद उसे रंगे हाथों गिरफ्तार किया है । जिसके बाद पूछताछ में दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है । ट्विटर पर एएनआई द्वारा ट्वीट की गई फोटो में पुलिसकर्मी अपराधी को दबोचते हुए नजर आ रहा है । एक अन्य फोटो में अपराधी को गिरफ्तार करते हुए भी देखा जा सकता है।
इस घटना के वक्त असिस्टेंट रिज़र्व सब इंस्पेक्टर (एआरएसआई) वरुण अल्वा मेंगलुरु के नेहरू गोविंद इलाके में ड्युटी पर थे। तभी अचानक उन्होंने थोड़ी दूरी पर कुछ देखा और इमारतों के पीछे से होते हुए, सड़क क्रॉस करते हुए नीला शर्ट पहने एक व्यक्ति को बड़ी ही स्फूर्ति से पकड़ लिया।
शहर के पुलिस आयुक्त एन शशिकुमार के अनुसार, singham of karnataka police पुलिस ने दो लोगों को भागते हुए देखा था । उस बाद कार्रवाई करते हुए दोनों को दबोच लिया गया । इस मामले में पूछताछ में पता चला कि एक व्यक्ति पीड़ित है, तो वहीं दूसरा मोबाइल फोन छीनने का आरोपी था। पीड़ित एक प्रवासी मजदूर है और दो-तीन लोगों ने मिलकर उसका मोबाइल छीन लिया था। एक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया और अन्य को बाद में गिरफ्तार किया गया।
वाह ! ये मुखिया जी तो हुनर बाज निकले
टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बात कोहली ने बताई थी इस शख्स को, जानें आखिर क्यो विराट ने लिया यह फैसला
इस मामले की रिपोर्ट के अनुसार मोबाइल लेकर भागने वाले आरोपी का नाम हरीश है। इस आरोपी ने अपने अन्य दो साथी संग मिलकर बिहार के एक मजदूर का फ़ोन उचक लिया था। जिस शख़्स का फ़ोन छीना गया वो एक ग्रैनाइट फ़ैक्ट्री में मजदूर हैं और नेहरू ग्राउंड्स पर ही सो रहा था। जब मजदूर हो रहा था तो इन चोरो को मौका मिल गया और ये घटना हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मज़दूर ने हरीश का पीछा किया और ये सब एआरएसआई वरुण ने देख रहे थे। उन्होंने आव देखा न ताव और उस मोबाइल चोर को बीच ट्राफिक दौड लगा कर दबोच ही लिया।
पुलिस कमिश्नर एन.शशि के अनुसार, डिपार्टमेंट एआरएसआई वरुण और उनकी टीम को इस बहादुरी पर 10000 रुपये का नकद इनाम देगी।