Sidhu Moose Wala Funeral: वर्ष 2022 में भारत का सबसे बड़ा अपराध सिद्धू मूसे वाला की हत्या है क्योंकि इस हत्या के बाद पूरे भारत में तहलका मचा हुआ है राष्ट्रीय मीडिया पर हर तरफ सिद्दू मूसे वाला के मर्डर की ही चर्चा हो रही है और ऐसा इसलिए है क्योंकि सिद्दू मूसे वाला कोई साधारण व्यक्ति नहीं था, उसकी पर्सनालिटी जितना हाईप्रोफाइल थी यह केस भी उतना ही हाईप्रोफाइल हो गया है,
खासतौर पर दिल्ली और पंजाब में अस्थिरता का माहौल है, एजेंसियां बड़े पैमाने पर जांच अभियान चला रही हैं। इन सभी के बीच सिद्धू मूसे वाला का शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया है,आज हम आपको संक्षेप में सिद्धू मूसे वाला के बारे में और उसके जीवन की इस अंतिम प्रकरण के बारे में बताएंगे,आप हमारे साथ बने रहे।
इस पोस्ट में
एक बार मैं फिर आप लोगों को बता देना चाहता हूं कि सिद्धू मुझसे वाला कोई साधारण व्यक्ति नहीं थे बल्कि इनकी प्रोफाइल बहुत ही असाधारण थी,सिद्धू मुझसे वाला पंजाबी भाषा के सुप्रसिद्ध गायक थे और कांग्रेस के युवा नेता थे, इसके अलावा सिद्धू के बारे में काफी चीजें प्रकाश में आ रही हैं जिनमें यह बताया जा रहा है कि सिद्धू मूसे वाला काफी संघर्षशील व्यक्ति थे और अपने जीवन में काफी कष्ट झेल कर और अत्यधिक श्रम करने के बाद वह इस मुकाम तक पहुंचे थे,अचानक से उनकी हत्या हो जाना उनके परिवार के साथ साथ संगीत जगत के लिए भी गंभीर नुकसान का क्षण है।
आपको बता दें कि 29 मई ही वह काला दिन था जिसने भारत से एक अनमोल नगीना छीन लिया बता दे,इसी दिन सिद्धूमूसेवाला को कुछ आतंकियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला कर मौत के घाट उतार दिया। आपको बता दें कि कुल 30 राउंड गोलियां चलाई गई जिसमें सिद्धू मूसे वाला की मृत्यु हो गई, गोलियां चलाने वाले या कोई बाहरी लोग नहीं थे बल्कि भारत के ही लोग थे बता दें इस पूरे हत्याकांड में पंजाब के कुख्यात बिश्नोई गैंग का हाथ बताया जा रहा है और इसी के आधार पर पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है।
सिद्धू मुझसे वाला की बर्बर हत्या के बाद पोस्टमार्टम व अन्य कानूनी कार्यवाही के लिए उनके शरीर को मनसा सिविल अस्पताल में रखा गया था कार्यवाही पूरी हो जाने के बाद उनका शरीर परिवार वालों को सौंप दिया गया आज मंगलवार दोपहर 12:00 बजे सिद्धू मूसे वाला का शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया, अर्थात दोपहर 12:00 बजे सिद्धू मूसे वाला का भारी जन सैलाब के बीच अंतिम संस्कार कर दिया गया बता दें इस बीच सिद्धू मूसे वाला की माताजी का रो-रो कर बुरा हाल है।
जबसे सिद्धूमूसेवाला की हत्या हुई है तब से सोशल मीडिया पर चल रही खबरों से आप यह तो समझ ही गए होंगे कि सिद्धूमूसेवाला की फैन फॉलोइंग कितना अधिक थी, यह आज उनके अंतिम संस्कार में दिख भी गया,बता दें कि सिद्धू मूसे वाला के अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में उनके रिश्तेदार और फैंस उपस्थित हुए,कुछ लोग तो ऐसे भी आए जिन्होंने अपने शरीर पर सिद्धू मूसे वाला के टैटू तक बनवा रखे थे।
11 साल का बच्चा सोनू चलाता है स्कूल, 35 बच्चों को पढ़ा कर बना दिया है इतना होशियार
इन सभी लोगों ने काफी नम आंखों से अपने इस सितारे को अंतिम विदाई और श्रद्धांजलि अर्पित की इसी के साथ लॉरेंस बिश्नोई गैंग की कुख्यात अपराधिक प्रवृत्ति का शिकार होकर पंजाबी संगीत का एक अमर सितारा इस धरती को छोड़कर चला गया।
Sidhu Moose Wala Funeral, आप सभी समझ रहे हैं कि यह हत्या कोई साधारण हत्या नहीं है ,सामाजिक स्थिरता बनी रहे इस उद्देश्य से पंजाब सरकार व केंद्र सरकार दोनों अलर्ट मोड में है और दोषियों पर कठोर कार्यवाही की कवायद शुरू हो चुकी है, कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और उनसे सघन पूछताछ जारी है।
पंजाब सरकार का दावा है कि जो भी दोषी है उसको किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा, ऐसे में इस बात का तो विश्वास है कि सिद्धू मूसे वाला के हत्यारे अपने मुकाम तक पहुंचेंगे लेकिन इस प्रश्न का उत्तर कौन देगा कि आखिर कब तक सरेआम ऐसी हत्याएं होती रहेंगी? भारत अपने ही लोगों द्वारा अपने ही लोगों पर हो रहे अत्याचार से मुक्ति कब पाएगा?
इन सभी प्रश्नों का उत्तर आपको भी चाहिए। और हमें भी उत्तर की प्रतीक्षा है,बहरहाल आप सब सुरक्षित रहें।