Shikhar Dhawan: गब्बर के नाम से क्रिकेट जगत में मशहूर शिखर धवन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में शिखर धवन की एक शख्स लात- घूसों से पिटाई कर रहा है । शिखर पिटाई से बचने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं पुलिस के साथ ही आसपास खड़े लोग भी बीचबचाव करते दिख रहे हैं । यदि आप भी सोचते हैं कि इतने बड़े क्रिकेटर और हाई प्रोफाइल व्यक्ति की सरेआम कौन पिटाई कर रहा होगा तो चलिए हम बताते हैं कि मिस्टर गब्बर की पिटाई करने वाला शख्स कौन है और वह आखिर किस वजह से शिखर धवन की पिटाई करने में लगा हुआ है ।
इस पोस्ट में
मिस्टर गब्बर अर्थात टीम इंडिया के ओपनर और आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले Shikhar Dhawan हाल ही में आईपीएल में नजर आए थे। पंजाब किंग्स की तरफ से बतौर ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने इस सीजन ढेरों रन बनाए हैं हालांकि वह अपनी टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाने में नाकाम रहे। और यही वजह रही कि उन्हें पिटाई का सामना करना पड़ा। जी हाँ आईपीएल में अपनी टीम को प्लेऑफ तक न पहुंचा पाने की कीमत शिखर को इस कदर चुकानी पड़ी कि घर पहुंचते ही उनपर लात घूंसे बरस पड़े। शिखर की पिटाई करने वाले शख्स कोई और नहीं बल्कि उनके पिता महेन्द्र पाल धवन हैं।
वायरल वीडियो को किसी और ने नहीं बल्कि स्वयं शिखर ने ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। दरअसल शिखर के पिता बेटे की पिटाई इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वह अपनी टीम को प्लेऑफ तक नहीं पहुंचा सका। शिखर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है – “नॉक आउट बाय माय डैड फ़ॉर नॉट क्वालिफाइंग फ़ॉर नॉक आउट्स “
बता दें कि आईपीएल में शिखर की पंजाब किंग्स टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी और टीम छठे नम्बर पर रही।
बता दें कि इस साल नीलामी में शिखर धवन को पंजाब किंग्स ने 8.25 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था । पंजाब किंग्स के लिए इस साल खेलते हुए शिखर धवन का बल्ला भी खूब चला है । शिखर ने इस सीजन 14 मैचों में 3 अर्धशतकों और 38.33 की औसत से 460 रन बनाए हैं । बता दें कि शिखर इस सीजन टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वालों में चौथे नम्बर पर हैं ।
मुख्यमंत्री के शहर का ऐसा गांव जहां आज भी बिज़ली नही, रास्ता नहीं और सभी गवार हैं
Kawasaki की पहली Electric Bike से उठेगा पर्दा, शानदार लुक और फीचर्स के साथ जारी हुआ टीजर
गौरतलब है कि आईपीएल में ढेरों रन बनाने के बावजूद शिखर को देश की राष्ट्रीय टीम में जगह नही मिल पा रही है । 2021 में दुबई में हुए T20 वर्ल्डकप में भी शिखर को टीम में शामिल नहीं किया गया था । हालिया दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए भी शिखर को नजरअंदाज किया गया है । ऐसा माना जा रहा है कि पर्याप्त ओपनर्स होने के चलते टीम में उनकी जगह नहीं बन पा रही है । गौरतलब है कि शिखर T20 या फिर वनडे में सिर्फ बतौर ओपनर ही खेलते हैं । हालांकि टीम में लगातार नजरअंदाज करने को लेकर भारतीय चयनकर्ता गब्बर के फैन्स के निशाने पर हैं ।