Categories: कारोबार

Share Market के खुलते ही हाहाकार, 11,00 अंक से अधिक गिरा सेंसेक्स

Published by
Share Market

Share Market: चंद दिनों की राहत के बाद से share market में फिर से बिकवाली का दौर लौट आया है। लगातार हो रही गिरावट के बाद से इस सप्ताह बाजार में थोड़ी सी राहत मिली थी। लेकिन गुरुवार को शुरुआती कारोबार में ही बाजार भरभरा गया। BSE sensex & NSE Nifty शुरुआती कारोबार में ही दो प्रतिशत से अधिक नुकसान में चले गए।

खुलते ही गिरा Share Market

बाजार प्री-ओपन सेशन से भारी गिरावट के संकेत भी दे रहा था। ओपन में बीएसई सेंसेक्स 1500 अंक से अधिक गिरा हुआ था। एसजीएक्स निफ़्टी 300 अंक से अधिक की गिरावट में था जैसे ही बाजार ओपन हुआ सेंसेक्स 950 अंक से अधिक के नुकसान में चला गया। सुबह के 09:20 बजे सेंसेक्स 1115.13 अंक (2.06 प्रतिशत) गिरकर 53,093.40 अंक पर कारोबार कर रहा था। जबकि निफ्टी 332.20 अंक (2.04 प्रतिशत) के नुकसान के साथ ही 15,900 अंक के पास बना हुआ था।

मजबूत शुरुआत के बाद से Share Market में हुआ घाटा

बुधवार को इससे पहले भी बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। दो बार को बाजार में कारोबार की शुरूआत तो बढ़त के साथ ही की थी। लेकिन दोपहर बाद से रेड जोन में चला गया था। कारोबार समाप्त होने के बाद से सेंसेक्स 109.94 अंक (0.20 प्रतिशत) गिरकर 54,208.53 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी 19 अंक (0.12 प्रतिशत) फिसलकर 16,240.30 अंक पर बंद हुआ था।

Share Market

Share Market में अच्छी रही थी सप्ताह की शुरुआत

सप्ताह के शुरुआती दोनों दिन बहुत लंबे समय के बाद से बाजार में तेजी देखने को मिली थी। हालांकि मंगलवार को सेंसेक्स 1,344.63 अंक (2.54 प्रतिशत) की बढ़त के साथ ही 54,318.47 अंक पर तथा निफ्टी 417 अंक (2.63 प्रतिशत) उछलकर 16,259.30 अंक पर रहा था। जबकि सोमवार को सेंसेक्स 180.22 अंक (0.34 प्रतिशत) चढ़कर 52,973.84 अंक पर ही बंद हुआ था। इस तरह निफ्टी 81.25 अंक (0.51 प्रतिशत) मजबूत होकर 15,863.40 अंक पर बंद हुआ था।

इस बात का डर बाजार को सता रहा

दशको की सबसे अधिक महंगाई तथा आने वाले वक्त में आर्थिक मंदी की आशंका की वजह से पूरी दुनिया की इन्वेस्टर्स जरी हुए हैं। भारत में खुदरा महंगाई 8 साल तथा थोक महंगाई 22 वर्ष के उच्च स्तर पर है। अमेरिका में महंगाई दर 03 दशक से अधिक के हाई लेवल पर है। जबकि ब्रिटेन में महंगाई 4 दशक के उच्च स्तर पर है। इसके अलावा भी चीन में महामारी की नई लहर तथा रूस और यूक्रेन जंग के चलते ग्लोबल सप्लाई चैन में व्यवधान पैदा हो गए हैं। बिगड़ते हालात से ही आर्थिक मंदी का दौर वापस आने की आशंका गहरा गई है। इसके चलते ही इन्वेस्टर्स बाजार से भारी बिकवाली कर रहे हैं।

balwinder Singh Saudi arabia में सिर कलम कर दिया जाएगा, इन भारतीयों का पहले भीं सिर कलम हो चुका है

विश्व के छह चर्चित धार्मिक स्थल,जिन्हें लेकर दो समुदाय के लोगों के बीच में मनमुटाव

ऐसा बुरा हाल ग्लोबल मार्केट का

अमेरिकी बाजार बुधवार को भारी गिरावट में रहा था। डाउ जॉन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1164 अंग से गिरकर 31490 अंक पर रहा था। इस प्रकार NASDAQ Composite Index 4.73 प्रतिशत के नुकसान में रहा था। एसएंडपी 500 भी 04 प्रतिशत से अधिक टूटा था। इसका असर आज के कारोबार में एशियाई बाजार पर भी देखने को मिला। जापान में निक्की 542 अंक यानि की 02 प्रतिशत से अधिक गिर गया। चीन का शंघाई कंपोजिट 0.08 प्रतिशत के तथा हांगकांग का हैंग सेंग 2.25 प्रतिशत के नुकसान में रहा।




Recent Posts