इन दिनों शेयर बाजार में बहुत ही बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इस हफ्ते की ही बात करते हैं तो आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स ने 767 अंकों की तगड़ी छलांग लगाई है। इस दौरान ही बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 767 अंक या 1.28 प्रतिशत बढ़कर 60,686.69 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 शेयर तो प्रोफिट (लाभ) में बंद हुए। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 229.15 अंक या 1.28 फीसदी से बढ़कर 18,102.75 पर पहुंच गया है। शेयर मार्केट का यह लेवल 27 अक्टूबर के बाद सबसे ऊंचा बंद लेवल(स्तर) है।
इस पोस्ट में
शेयरों के उतार चढ़ाव में सबसे प्रमुख है महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर। इस हफ्ते ही महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में सबसे बड़ी तेजी अंकित की गई है। सिर्फ हफ्ते भर में ही इस शेयर ने 7.44 फीसदी का रिटर्न दिया है। यानी कि जिस किसीने भी 4 नवंबर को इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होंगे तो महज 10 दिनों में उसने 7440 रुपये का फायदा भी हासिल कर लिया होगा। महिंद्रा एंड महिंद्रा रिटर्न कितना तगड़ा है, इस बात का अंदाजा तो हम इसी बात से लगा सकते हैं कि अगर लगातार तीन महीने तक यही सिलसिला जारी रहता है तो फिर तो हमारा इन्वेस्टमेंट डबल होने में कोई शक की गुंजाइश ही नहीं है । तो चलिए जानते हैं टॉप-5 शेयरों के बारे में, जिसमें पिछले 10 दिनों में ही सबसे अधिक तेजी देखी गई।
सबसे अधिक तेजी की बात करते हैं तो इस लिस्ट में सबसे पहले महिंद्रा एंड महिंद्रा है। जिस किसी ने भी इन शेयरों में अगर 1 लाख रुपये लगाए होंगे तो 10 दिन में वह 1,07,440 लाख रुपये हो गए होंगे। सोचिए की मात्र एक हफ्ते में 7440 रुपये का बंपर मुनाफा। इससे पहले 4 नवंबर को महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर 872.85 रुपये पर बंद हुआ था और इस हफ्ते मार्केट बंद होने के दिन शुक्रवार को महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर 937.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। यानी इन शेयरों ने लगभग 7.44 फीसदी का रिटर्न दिया है।
शेयर बाजार में इस हफ्ते तगड़ा रिटर्न देने वाली कंपनी में दूसरे नंबर पर है भारती एयरटेल। इस कंपनी ने एक हफ्ते में ही 6.05 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले हफ्ते 4 नवंबर को कंपनी का शेयर 701.10 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था, जो शुक्रवार को 743.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। मतलब यह है कि इस कंपनी में हफ्ते भर में ही 1 लाख रुपये लगाकर आप 6,050 रुपये कमा सकते थे। यानी 4 महीने में ही आपका इन्वेस्ट किया पैसा डबल। ऐसा कमाल का रिटर्न तो सिर्फ शेयर बाजार में ही मिल सकता है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी और भारती एयरटेल के अलावा भी इन तीनों कंपनियों में पैसा लगाने वालों की बल्ले-बल्ले हो गई है यानी कि उनका इन्वेस्टमेंट एक बड़ा ही फायदे का सौदा हुआ है।
इस कंपनी का शेयर 4 नवंबर को 1505.85 रुपये पर बंद हुआ था, जो सिर्फ 10 दिन में ही 5.26 प्रतिशत रिटर्न देते हुए 1585.85 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है।
अडानी पोर्ट्स ने भी पिछले 10 दिनों में करीब 5.13 फीसदी रिटर्न दिया है। 4 नवंबर की बात करते हैं तो उस समय कंपनी का शेयर 713.70 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था और शुक्रवार को वह 750.30 रुपये पर पहुंच गया।
वेदांता कंपनी का शेयर 4 नवंबर को 312.20 रुपये के स्तर पर बंद हुआ और मार्केट के बंद होने वाले दिन शुक्रवार को यह 328.20 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। यानी महज़ 10 दिन में इस शेयर ने निवेशकों को 5.12 फीसदी का बंपर रिटर्न दे दिया है।