Shakib Al Hasan: राजनीति में आने के बाद भी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे शाकिब अल हसन। उन्होंने यह पहले ही साफ कर दिया था कि वह ये दोनों जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हैं।
Shakib Al Hasan: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान शाकिब अल हसन ने अब राजनीति की पिच पर भी कमाल कर दिया है। क्रिकेट के मैदान पर अपने हुनर का लोहा मनवाने वाले स्पिन ऑलराउंडर यानी शाकिब अल हसन ने करीब डेढ़ लाख वोट से अपना पहला चुनाव जीत लिया है। हालांकि, शाकिब राजनीति में आने के बाद भी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। उन्होंने यह बात चुनाव से पहले ही साफ कर दी थी कि वह यह दोनों जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हैं।
इस पोस्ट में
शाकिब अल हसन, बांग्लादेश के लिए तीनों फॉर्मेट में कप्तानी भी कर चुके है। शाकिब अपने देश में हुए संसदीय चुनाव में संसदीय सीट जीतने में सफल रहे है। उन्होंने मगुरा के पश्चिम शहर की ससंदीय सीट काफी भारी मतों से जीती है। हालांकि, इसको लेकर के अभी तक शाकिब ने कोई खास प्रतिक्रिया नहीं दी है।
खास बात यह भी है कि शाकिब अल हसन ने पहले ही अपनी जीत का दावा भी किया था। उन्होंने चुनाव से पहले ही यह कह दिया था कि उन्हें कोई भी चुनौती नहीं दे पाएगा, और रिजल्ट के बाद हुआ भी ऐसा ही। शाकिब ने अपने विरोधी के खिलाफ करीब करीब डेढ़ लाख वोट से जीत दर्ज की। शाकिब अल हसन अभी फिलहाल बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ नहीं हैं। उन्होंने खुद को चुनाव प्रचार के लिए न्यूजीलैंड दौरे से दूर रखा हुआ था।
आपको बता दें भारत में पिछले साल खेले गए 2023 वनडे वर्ल्ड कप में शाकिब अल हसन बांग्लादेश के कप्तान थे। हालांकि, उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन बहुत अच्छा तो नही रहा था, और शाकिब भी खुद कोई खास कमाल नहीं कर सके थे। इसके बाद उनकी रिटायरमेंट की भी चर्चा होने लगी थी। मगर राजनीति में जाने के एलान के बाद से शाकिब अल हसन ने यह साफ कर दिया था कि वह अभी संन्यास नहीं लेने वाले हैं। उन्होंने बताया था वह राजनीति के साथ साथ क्रिकेट भी खेलना जारी रखेंगे।
किसान के लड़के की नौकरी लगी ISRO में, धान बेचकर बच्चे को पढ़ाए, माँ-बाप बोले
अडानी-हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दे दिया यह फ़ैसला, फ़ैसले पर क्या बोले अडानी
बांग्लादेश के लिए Shakib Al Hasan ने तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है। उन्होंने बांग्लादेश के लिए गेंद और बल्ले से काफी कमाल का प्रदर्शन भी किया हुआ है। उन्होंने अपनी टीम के लिए कुल 66 टेस्ट मैचों में 4454 रन, कुल 247 वनडे मैचों में 7570 रन और कुल 117 टी20 मैचों में 2382 रन भी बनाए हैं। इसके साथ ही वनडे क्रिकेट में भी उनके नाम कुल 317 विकेट दर्ज हैं।
Shakib Al Hasan का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह फैंस से घिरे हुए दिखाई दे रहे हैं। उनके साथ एक फैन सेल्फी खिंचवाना चाहता है। इसके बाद गुस्से में आकर शाकिब अल हसन ने उस फैन को ही थप्पड़ जड़ देते हैं और उसे साइड कर देते हैं। इस वीडियो में शाकिब किसी को थप्पड़ मरते हुए नजर आ रहे हैं। इससे पहले भी अपने खराब व्यवहार की वजह से शाकिब अक्सर ही चर्चा में रहे हैं। इस बार के वर्ल्ड कप में शाकिब ने श्रीलंका के खिलाफ एंजेलो मैथ्यूज के लिए अंपायर से टाइम आउट की अपील कर दी थी। जिसके चलते भी उनकी खूब आलोचना हुई थी।