Categories: News

Shahbaz Sharif: Pakistan के 23rd PM होंगे शाहबाज शरीफ, सदन में कहा- Pakistani आवाम की दुआएं अल्लाह ने कुबूल की

Published by
Shahbaz Sharif

Shahbaz Sharif: पाक में इमरान खान की सरकार गिरने के बाद से शाहबाज शरीफ पाक की अगले और 23वें पीएम होंगे। सदन में संबोधित करते हुए शाहबाज शरीफ ने यह कहा है कि पाक आवाम की दुआएं अल्लाह ने कुबूल की। शाहबाज ने यह कहा है कि पाकिस्तान में नई सुबह शुरू होने ही वाली है। इस मुल्क में नया दिन आने ही वाला है। अपने संबोधन में शाहबाज ने यह कहा है कि पाकिस्तान का कानून अपना काम करेगा। हम किसी से भी बदला नहीं लेंगे।



Shahbaz Sharif ने यह भी कहा है कि हम इस कौम के दुखों पर मरहम लगाना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि हम पाकिस्तान को कायदे आजम का पाकिस्तान बनाएंगे। शाहबाज शरीफ ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि आसिफ अली जरदारी, बिलावल भुट्टो फजुल उर रहमान का शुक्रिया अदा किया। आपको बता दें कि साहब आज को नेता चुना जाएगा। 11 अप्रैल को वह प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। वही बिलावल भुट्टो ने पाकिस्तान भर को मुरादाबाद दिया।

Shahbaz Sharif

अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में पड़े 147 वोट



147 वोट अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में पड़े। पाक पूर्व पीएम नवाज शरीफ भी शामिल होंगे। वो लंदन से जल्द ही पाकिस्तान लौटेंगे। आपको बता दें कि पूरे दिन चले सियासी घमासान में इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर देर रात वोटिंग हुई। अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में 147 वोट ही पड़े। वो अविश्वास प्रस्ताव के जरिए सत्ता में बेदखल होने वाले पहले प्रधानमंत्री बने।

अली मोहम्मद इमरान खान को गुलामी स्वीकार नहीं



PTI सांसद अली मोहम्मद ने यह कहा कि इमरान खान को गुलामी स्वीकार नहीं। वो फिर से मुल्क के प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि मेरा नेता गिरा नहीं झुका नहीं डरा नहीं आखिरी गेंद कल लड़ाई की। उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका ने सरकार गिराने के लिए जोर लगाया। लेकिन कौन असली शेर है यह तो समय ही बताएगा।

तेजी से बदलते गए हालात शनिवार को



आपको बता दें कि शनिवार सुबह से ही पाकिस्तान की सियासत में तेजी से हालात बदलते गए। कई बार की कार्रवाई स्थगित की गई। वहीं पर देर रात जब अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के लिए सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो इससे पहले नेशनल असेंबली के स्पीकर असद कैसर तथा डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी ने इस्तीफा दे दिया। इसके बाद से पीएमएलएन के नेता अयाज सादिक ने स्पीकर की भूमिका अदा की। हालांकि संसद में जारी वोटिंग के बीच कई बार यह खबर आएगी इमरान खान को नजरबंद कर दिया गया। किसी भी समय उनकी गिरफ्तारी हो सकती है।

Shahbaz Sharif

फवाद चौधरी इमरान खान के करीबी माने जाते हैं



फवाद चौधरी- इमरान खान के सबसे करीबी नेता तथा पाकिस्तान के पूर्व सूचना एवं प्रसारण मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने पूरे घटनाक्रम पर अपना दुख जाहिर किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के लिए आज दुख का दिन है। हुसैन ने ट्वीट करिया कहा कि पाकिस्तान के लिए यह एक बहुत ही दुखद दिन है। लूटने वालों की वापसी हो रही है तथा एक अच्छे आदमी को घर भेज दिया गया।

20 रूपया का एक नींबू हो गया,अब गन्ने के जूस और सिकंजी में नींबू नही ये मिलेगा

चीन की नपाक हरकत, हैकर्स ने भारत के पावर ग्रिड और इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम को बनाया निशाना भारत ने किया खुलासा

नेशनल असेंबली को Shahbaz Sharif ने संबोधित किया



बता दें कि अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग जीतने के बाद से सरवार शरीफ ने नेशनल असेंबली में अपनी बात रखी। Shahbaz Sharif ने यह कहा है कि अल्लाह ने पाकिस्तान की आवाम की दुआएं कबूल की है। पाक में ऐसे मिसाले कम देखने को मिलती हैं। उन्होंने कहा कि हम बेकसूर लोगों को जेल में नहीं डालेंगे। किसी से हम बदला भी नहीं लेंगे। पाक का बुरा सपना खत्म हुआ। पाकिस्तान में मुस्कुराने के दिन लौट आएं।

Recent Posts