Categories: News

Sapna Choudhary पति वीर साहू को हर पल अपने सीने से लगा कर रखती हैं, जानिए ऐसा क्या हुआ…

Published by
Sapna ChoudharySapna Choudhary
Sapna Choudhary

Sapna Choudhary: वैसे तो सपना चौधरी के लाखों दीवाने हैं। तभी तो आज भी उनकी एक झलक पाने के लिए हर कोई बेकरार ही रहता है। सपना चौधरी की आज भी एक झलक पाने के लिए उनके लाइव शो में लाखों लोग जुट जाते हैं। लेकिन सपना चौधरी का दिल जिनके लिए धड़कता है वह है उनके पति वीर साहू और यही कारण है कि सपना चौधरी हर पल उन्हें सीने से लगाए रहती हैं।

पति वीर साहू की झलक डांस वीडियो में दिखी



अक्सर सपना चौधरी सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट डांस वीडियो शेयर करती रहती है। अभी हाल ही में उन्होंने लेटेस्ट वीडियो शेयर की तो उसमें उन्होंने डांस से कहर ढा दिया। इसी वीडियो में सपना ने पर्पल व गोल्डन रंग की सूट में बहुत खूबसूरत लग रही है एवं घुंघट कर अपने ही अंदाज में बहुत ही खूबसूरत डांस कर रही हैं। लेकिन जरा एक नजर सपना चौधरी के मंगलसूत्र पर डालिए। जिस में लगी है उनकी व उनके पति वीर साहू की तस्वीर। सपना का यह अलग सा मंगलसूत्र वाकई खूबसूरत है तथा हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच ही लेता है।

Sapna Choudhary ने चुपके-चुपके रचाया था ब्याह



सपना की शादी की खबर कई महीने बाद से लगी थी। उन्होंने जनवरी 2020 में वीर साहू से शादी कर ली थी। लेकिन इसकी खबर किसी को भी नहीं थी। कई महीने बाद से उन्होंने इसका खुलासा किया था। तभी जाकर यह पता चला कि सपना चौधरी ने शादी कर ली है। न सिर्फ शादी की बल्कि सपना चौधरी एक प्यारे से बेटे की मां भी हैं। जिसका नाम उन्होंने पोरस रखा है। सपना चौधरी शादीशुदा जिंदगी मैं काफी खुश हैं तथा शादी के बाद भी उन्होंने अपने कैरियर को किनारे नहीं किया। उनकी म्यूजिक वीडियो एक के बाद एक धूम मचाती रहती है। तो वहीं पर स्टेज परफॉर्मेंस से भी वह महफ़िल लूट लेती हैं।

Sapna Choudhary

Sapna Choudhary के पति कौन है?



सपना चौधरी अपने व्यक्तिगत जीवन को अमूमन काफी सीक्रेट रखती हैं। बहुत से उनके प्रशंसक सपना की पर्सनल लाइफ के बारे में नहीं जानते हैं। सपना चौधरी ने जनवरी 2020 में वीर साहू से शादी की थी। शादी से पहले भी यह दोनों 4 सालों से एक दसरे को जानते थे। सपना चौधरी का एक बेटा भी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक पेशेवर गायक तथा अभिनेता हैं।

ब्रा स्ट्रिप पर सवाल पूछने पर Kalki Koechlin ने दिया ऐसा जवाब कि लोगों की हो गयी बोलती बंद, देखें वीडियो

5 साल की उम्र तक गूंगी थी दो बहने, फिर जब आवाज आई तो सरस्वती गले में विराजमान हो गई

Sapna Choudhary के हिट गाने

Sapna Choudhary


सपना ने रोहतक के महाविद्यालय से कला वर्ग में ग्रेजुएट तक की शिक्षा प्राप्त की है। सपना के कुछ पुरानी गाने जैसी की सॉलिड बॉडी, बहू जमीदार की ओर ‘खरबुजो खिला दे बीकानेर’ ने हरियाणवी संगीत को एक नए मुकाम तक पहुंचाया है। अपनी आवाज और ठुमको पर उनके चाहने वाले पूरी तरह से पागल है।


आपको बता दें कि सपना चौधरी भारत की ऐसी पहली डांसर हैं। जिन की वीडियो सबसे अधिक देखी गई। मेरी कच्ची उम्र पिया लागे हैं डर, इसकी पराकाष्ठा है जिन्हें मात्र 20 दिनों में 15 लाख से ज्यादा लोग देख चुके।





Recent Posts