Categories: News

Sankarsh Chanda: शेयरों से बना करोड़पति 23 साल का लड़का, 17 वर्ष की उम्र से कर रहा था निवेश

Published by
Sankarsh Chanda

Sankarsh Chanda: जब कभी भी शेयर बाजार से तगड़ी कमाई करने की बात आती है। तो बफे, राकेश झुनझुनवाला और राधाकिशन दमानी जैसे लोगों का जिक्र जरूर होता है। लेकिन आज के समय में इस लिस्ट में हैदराबाद के Sankarsh Chanda भी अपनी जगह बनाने में कामयाब होते दिख रहे हैं। हैरानी तो आपको जानकर इस बात की होगी कि संकर्ष अभी 23 वर्ष के हैं। 17 वर्ष की उम्र से शेयर बाजार में पैसे लगाना शुरू किए थे। आज के समय में संकर्ष लगभग 100 करोड़ रुपयों के मालिक हैं।

पढ़ाई छोड़ शुरू किया स्टार्टअप छोटी सी उम्र में



संकर्ष चंदा सिर्फ शेयर बाजार में ही निवेश नहीं करते हैं। बल्कि वो सावर्ट यानी कि Svobodha Infinity Investment Advisors Private Limited नाम के फिनटेक स्टार्टअप के संस्थापक भी हैं। उनका ये स्टार्टअप लोगों की स्टॉक मार्केट, मैचुअल फंड तथा बॉन्ड में निवेश करने में मदद करता है। उन्होंने वर्ष 2017 में पढ़ाई छोड़ दी थी तथा 8 लाख रुपए लगाकर 35 लोगों के साथ अपनी कंपनी शुरू की थी। वो बेनेट यूनिवर्सिटी (ग्रेटर नोएडा) से बीटेक कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रहे थे। लेकिन शेयर बाजार में कुछ ज्यादा दिलचस्पी के चलते ही बीच में पढ़ाई छोड़ दी।

निवेश मात्र 2,000 रुपए से शुरू किया था



Sankarsh Chanda ने हैदराबाद के एक स्कूल से 12वीं करने के बाद से वर्ष 2016 में शेयर बाजार में निवेश करना शुरू कर दिया। हालांकि उन्होंने निवेश की शुरुआत महज 2000 रुपए से की थी तथा अगले दो सालों में ढेर सारा पैसा कमाया। संकर्ष ने एक इंटरव्यू में यह बताया कि उन्होंने सिर्फ 2 सालों में लगभग 1.5 लाख रुपए शेयर बाजार में निवेश किए थे तथा 2 साल में वो पैसा 13 लाख रुपए हो गए। कंपनी शुरू करने के लिए उन्होंने 8 लाख के शेयर बेच दिए एवं कंपनी शुरू की।

Sankarsh Chanda

संकर्ष किताब तक लिख चुके हैं


Sankarsh Chanda उम्र में भले ही छोटे हैं। लेकिन उनके काम किसी बड़े अनुभवी निवेशक जैसे ही हैं। वर्ष 2016 में संकर्ष ने Financial Nirvana नाम की एक किताब भी लिखी थी। ये व्यापार एवं निवेश के बीच के अंतर के बारे में बताती हैं। संकर्ष चंदा भले ही करोड़पति बन गए हैं लेकिन वह बहुत सादा जीवन जीते हैं। वो मैक्सिमम समय टी-शर्ट तथा शॉर्ट्स में रहते हैं। वो खास कपड़े सिर्फ तभी पहनते हैं जब किसी मीटिंग या फिर शो में जाना होता है।

फोन नही था तो बिग बॉस में नही जा पाए, Adarsh Anand के स्ट्रगल की कहानी, उनकी जुबानी

हवा के एक झोंके ने Urvashi Rautela को बना दिया ऊप्स मोमेंट का शिकार, देखिए वीडियो

100 करोड़ रुपए के मालिक



Sankarsh Chanda की कुल संपत्ति 100 करोड़ रुपए की है। इसमें उनकी शेयर बाजार का निवेश समेत कंपनी की वैल्यू भी शामिल है। आपको बता दें कि 14 वर्ष की उम्र में संकर्ष ने अमेरिकी अर्थशास्त्री बेंजामिन ग्राहम का एक लेख पढ़ा। इसी लेख को पढ़कर उनकी रूचि शेयर बाजार में बढ़ी। उन्होंने जो लोग मनी तथा निवेश के बारे में सिखाना चाहते हैं उन्हें तीन किताबें पढ़ने की सलाह देते हैं।

इनमें द इंटेलिजेंट इंवेस्टर, सिक्योरिटी एनालिसिस और द फर्स्ट थ्री मिनट्स ऑफ यूनिवर्स भी शामिल है। संकर्ष चंदा को अंतरिक्ष विज्ञान में भी दिलचस्पी है तथा उन्होंने एक एयरोस्पेस प्रौद्योगिकी स्टार्टअप स्टारडाॅर लॉन्च किया है। यह अंतरिक्ष गतिशीलता तकनीकी तथा गहरे अंतरिक्ष अन्वेषण में शामिल होने जा रहा है।



Recent Posts