इस पोस्ट में
Salesman: मामला कर्नाटक की तुमकूरू जिले का है जहां बीते हफ्ते एक किसान बोलेरो पिकअप गाड़ी खरीदने के लिए महिंद्रा शोरूम गया था लेकिन किसान की फटे- पुराने कपड़े देखकर Salesman कथित रूप से अपमानित किया Salesman ने कहा कि आप शोरूम में नागौर से आपकी औकात नहीं है बोलेरो पिकप खरीदने की इस पर किसान ने सेल्समैन को चुनौती दी और 1 घंटे के अंदर 1000000 रुपए कैश लेकर आ गया। यह कहावत जीवंत हो गई कि ‘ डोंट जज ए बुक बाय इट्स कवर’। हं
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक तुमकुरु जिले में कैंपा गौडा नाम का का एक किसान पिकअप गाड़ी खरीदने महिंद्रा के शोरूम में आया लेकिन वहां के Salesman कैंपा गौड़ा के पहनावे को देखकर हंसने लगे और मजाक बनाने लगे। सेल्समैन ने कहा कि जो लोग वहां गाड़ी खरीदने आते हैं वह ऐसे हुलिए में नहीं आते हैं और अभी चेक किया जाए तो उनके जेब में ₹10 भी नहीं निकलेंगे। और कार खरीदने आ गए। कहां से खरीदोगे कार ? कैंपा ने बताया कि- “
उनके इस तरह से बोलने पर मुझे बहुत बुरा लगा। मेरे एक चाचा ने सेल्समैन को चुनौती दी कि 1000000 रुपए देने को तैयार है लेकिन क्या शोरूम वाले उन्हें तुरंत गाड़ी की डिलीवरी कर पाएंगे। इस पर सेल्समैन ने जवाब दिया कि अगर आधे घंटे में पूरी नगदी ले आए तो वह तुरंत कार डिलीवर कर देगा।”
इसने बोला सपा में सब गैंगस्टर है, फिर सपाईयों ने जो काटा मज़ा आ गया
‘मोनिका…ओह माय डार्लिंग’ की धुन पर थिरके भारतीय नौ-सेना के जवान, विपक्ष इन पर क्यों भड़का ?
जब कैंपा और उनके चाचा आधे घंटे की चुनौती देकर शोरूम से बाहर निकले और आधे घंटे में ही वह 1000000 रुपए की आस लेकर शोरूम पहुंच गए और कार डिलीवर करने के लिए कहा तब सेल सेल्समैन अलग-अलग बहाने बनाने लगा और कहने लगा कि अभी कार्य डिलीवरी नहीं हो सकती तब क्रोधित होकर कैंपा ने Salesman से लिखित माफी मांगने को कहा और कैंपा ने पुलिस को बुलाया और पूरी बात बताई। पुलिस ने दोनों की बात सुनी और मामले को सुलझाया फिर सेल्समैन ने घटना के 2 दिन बाद 24 जनवरी को कार डिलीवरी कर दी।