Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के आचार्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लगातार चर्चा में बने हुए हैं । कथित रूप से चमत्कार और दिव्य शक्ति धारण करने वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर आए दिन कोई न कोई खबर सामने आ रही है । नागपुर की अंधविश्वास उन्मूलन समिति द्वारा बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर लगाए गए इल्जामों के बाद अब संत समाज की ओर से भी उनके खिलाफ आवाजें उठने लगी हैं । प्रयागराज में चल रहे माघ मेले में देशभर से आए साधु संतों ने धीरेंद्र शास्त्री पर निशाना साधना शुरू कर दिया है ।
माघ मेले में आए साधु– महात्माओं ने धीरेंद्र शास्त्री को लेकर कहा कि वह संत नहीं हैं और आगे उनका भी हाल आसाराम या निर्मल बाबा जैसा होगा । इतना ही नहीं मेले में आए साधु संतों ने चेतावनी दी है कि संत समाज धीरेंद्र शास्त्री को लेकर जल्द बैठक करेगा ।
इस पोस्ट में
प्रयागराज में चल रहे माघ मेले में आए दंडी संन्यासियों ने कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की आलोचना की । उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री को पाखंडी और ढोंगी करार दिया । दंडी संतासियों ने कहा कि ऐसे लोग सनातन धर्म को बदनाम कर रहे हैं । ये आने वाले दिनों में संत समाज की बदनामी का भी कारण बन सकते हैं । संतों ने कहा कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का भी हाल आसाराम बापू या निर्मल बाबा जैसा होगा । इतना ही नहीं साधु संतों ने ये भी कहा कि इस मसले पर जल्द ही संत समाज बैठक करेगा ।
संतों ने कहा कि दिव्य शक्ति को हासिल तो किया जा सकता है पर यह बहुत कठिन साधना है। उन्होंने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री इस शक्ति का इस्तेमाल खुद का प्रचार करने के लिए कर रहे हैं । उन्होंने कहा के जिसके पास यह शक्ति होती है वह देश और समाज के लिए इसका उपयोग करता है न कि मार्केटिंग और प्रचार के लिए ।
दुनिया का सबसे तेज धावक एक झटके में हो गया कंगाल, लगा 100 करोड़ का चूना, जानिए क्या है मामला
बागेश्वर धाम बाबा के नाम से इतना क्यों भड़क गया ये आदमी
जहां एक तरफ माघ मेले में आए संतों ने धीरेंद्र शास्त्री और उनके चमत्कारों को ढोंग करार देते हुए उनकी आलोचना की तो वहीं Bageshwar Dham के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बचाव में अखिल भारतीय संत समिति भी उतर आई है । समिति के महामंत्री जितेंद्रानंद सरस्वती ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि धीरेंद्र शास्त्री पर जानबूझकर आक्रमण किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि इसके पीछे ईसाई मिशनरीज और इस्लामिक ताकतें हैं । एक वीडियो जारी करते हुए उन्होंने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री की आड़ में सनातन संस्कृति पर प्रहार किया जा रहा है और साजिशन हिंदू धर्म को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है ।
महामंत्री जितेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में सनातन संस्कृति निखर रही है,भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है और यही वामपंथी ताकतों और ईसाई मिशनरीज से देखा नहीं जा रहा है । पंजाब से लेकर केरल तक जो लोग धर्मांतरण में लिप्त रहे हैं उनके लिए ये पीड़ादायक है । महामंत्री ने आगे कहा कि यह लड़ाई सिर्फ धीरेंद्र शास्त्री की ही नहीं है बल्कि उनके साथ पूरी सनातन संस्कृति,संत समाज,धर्माचार्यों की है । उन्होंने ऐलान किया कि इस लड़ाई को अब हम धार देंगे ।
मध्य प्रदेश स्थित Bageshwar Dham के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कथित रूप से मन की बात पढ़कर लोगों का निदान करने के चलते लगातार चर्चा में बने हुए हैं । अपने “दिव्य दरबार” में लोगों की समस्याओं का निराकरण करने वाले धीरेंद्र शास्त्री पर नागपुर की एक समिति ने जादू टोना और अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाया था । इतना ही नहीं समिति के प्रमुख श्याम मानव ने उन्हें चैलेंज करते हुए चमत्कार दिखाने पर 30 लाख रुपए पुरस्कार देने की घोषणा की थी । वहीं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी लगातार अंधविश्वास उन्मूलन समिति पर हमलावर बने हुए हैं ।