Categories: News

Sahara India में अगर आप के भी पैसे फंसे हैं तो इस नंबर पर कॉल से मिलेगा गारंटी फायदा, सरकार ने जारी किया HelpLine Number

Published by
Sahara India

Sahara India: आपके अगर पैसे सहारा इंडिया में फंसे हैं। तो आपके लिए भी यह काम की खबर है। Sahara India के लिए रिफंड को लेकर Action में आ गई है। ऐसे लोग जिनके पास पैसे Sahara India में फंसे हैं। उनके लिए भी सरकार के वित्त विभाग ने अब Helpline Number जारी किया है। सिर्फ इतना ही नहीं अगर आपके पैसे सहारा के अलावा किसी भी दूसरे नॉन बैंकिंग कंपनियों तथा कोऑपरेटिव सोसाइटी में फंसे हैं। अभी भी आप इस नंबर पर शिकायत कर सकते हैं।

झारखंड सरकार के वित्त विभाग एक्शन में आ गई


गौरतलब है कि झारखंड सरकार के वित्त विभाग ने नॉन बैंकिंग कंपनियों तथा काॅर्पोरेटिव सोसायटी के खिलाफ एक्शन में आ गई है। सरकार ने इनके विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाने के लिए Police HelpLine Number 112 जारी किया है। इसके अंतर्गत सहारा इंडिया परिवार में फंसे पैसे के लिए भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। की बासी ही वित्त विभाग सीआईडी (आर्थिक अपराध शाखा, झारखंड) के साथ मिलकर इसी शिकायत की जांच करेगा।

लोगों के करोड़ों रुपए फंसे हैं Sahara India

Sahara India



बता दें कि Sahara India में लोगों के करोड़ों रुपए फंसे हैं। हालांकि झारखंड के विधानसभा के बजट सत्र में विधायक नवीन जयसवाल ने नॉन बैंकिंग कंपनियों में झारखंड के लोगों का लगभग 2500 करोड़ फंसे होने की बात बताई थी। इसके तहत करीब 3 लाख लोग अपने पैसों को लेकर परेशान हैं। इसीलिए सरकार को HelpLine Number जारी करना चाहिए। जिससे यहां पता चलेगा कि किसका कितना पैसा फंसा है।

Sahara India

60,000 Sahara में कर्मचारियों की हालत खराब



Sahara में काम करने वाले 60,000 कर्मचारियों की हालत खराब है तथा अब किसी भी वक्त यह लोग मौत के मुंह में जा सकते हैं। गांव देहात के लोगों की पूंजी भी इस में फंसी है जिससे लोगों का हाल बेहाल है। वित्त मंत्री ने यह बताया है कि सहारा लिस्टेड कंपनी है जिसे सेबी कंट्रोल करता है। सेबी तथा सहारा प्रमुख को इसके लिए चिट्ठी भी भेज दी गई है। हालांकि सहारा के खिलाफ जो भी शिकायत मिल रही है उसको सरकार भी देख रही है। विभाग भी इसके निदान के लिए हर संभव प्रयास करेगा।

सदन में वित्त मंत्री ने यह माना सहारा में गांव देहात के लोगों के पैसे फंसे हैं

Sahara India



बता दें कि सदन में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने इस पर यह माना था कि ये सही है कि सहारा में गांव देहात के लोगों का पैसा फंसा है। सहारा लिस्टेड कंपनी है और इसको से भी कंट्रोल करता है। वित्त विभाग की तरफ से सभी तथा सहारा प्रमुख को लेटर भी भेज दिया गया है। हालांकि सहारा के खिलाफ जो भी शिकायतें मिल रही है उसे सरकार देख रही है।

कभी भी बच्चों के सिर पर गिर जायेगी छत हमने प्रिंसिपल से पूछा तो हम पर ही भड़क पड़े

UPSI भर्ती परीक्षा में क्यों लग रहा है धांधली का आरोप, जानिए क्या है वजह

सहारा ने लोगों के पैसे नहीं किए वापस



आपको यह बता दे कि पूरे उत्तर भारत में सहारा इंडिया परिवार के द्वारा संचालित चिटफंड कंपनी के द्वारा अनेक प्रकार की बचत योजनाएं भी चलाई जा रही। यह भी बता दे कि सहारा कंपनी लोगों से पैसे तो ले रही है लेकिन अपने निवेशकों को परिपक्वता की स्थिति में पैसा नहीं लौटा पा रही है। सहारा कंपनी ने अप्रैल 2020 में अपनी कुछ निवेशकों का पैसा लौटाने का भरोसा दिलाया था। जिसके बाद से देश के कुछ शहरों में अप्रैल महीने में भुगतान किए जाने की होर्डिंग्स से लगाए जाने की खबरें भी सामने आई। लेकिन कंपनी ने अभी तक किसी का पैसा वापस नहीं किया।



Recent Posts