Russia Ukraine War
Russia Ukraine War: यूपी सरकार ने यूक्रेन में फंसे लोगों को निकालने के लिए एक हेल्प लाइन नंबर तथा नोडल ऑफिसर की नियुक्ति की है। एक अधिसूचना में यह कहा गया कि यूपी सरकार ने यूक्रेन में राज्य के निवासियों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 9454441081 जारी किया है। इसके साथ ही एक नोडल अधिकारी की भी नियुक्ति की गई है।
आखिर कुंडा में राजा भैया के खिलाफ खुलकर बोलने के लिए कोई तैयार क्यों नहीं है
अलसी के बीज के फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान
इस पोस्ट में
Russia Ukraine War अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह द्वारा जारी अधिसूचना में यह कहा गया है कि यूपी के विद्यार्थी, व्यक्ति, जो अभी भी यूक्रेन में है। उन तक सहायता पहुंचाने के लिए विदेश मंत्रालय, भारत सरकार तथा भारतीय दूतावास कीव से समन्वय हेतु आई. ए. एस. राहत आयुक्त और सचिव, रणवीर प्रसाद राजस्व विभाग को नोडल अधिकारी नामित किया जाता है।
Russia Ukraine War अधिसूचना में यह कहा गया है कि नोडल अधिकारी द्वारा विदेश मंत्रालय, भारत सरकार तथा भारतीय दूतावास कीव, यूक्रेन के साथ ही समन्वय स्थापित करते हुए यूपी के विद्यार्थी व्यक्ति जो यूक्रेन में मौजूद हैं। उन्हें स्वदेश लौटने की कार्यवाही को भी फेसिलिटेट करेंगे। अधिसूचना के मुताबिक राज्य कंट्रोल रूम का (24 * 7) टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर- (0522) 1070, मोबाइल नंबर- 9454441081 होगा तथा ईमेल आईडी rahet@nic.in होगी। विदेश मंत्रालय, भारतीय दूतावास कीव तथा भारत सरकार द्वारा समय-समय पर जारी किए जाने वाले Advisory का अनुपालन कर यूपी के विद्यार्थी व्यक्ति, जो अभी यूक्रेन में हैं। उनके द्वारा ही सुनिश्चित किए जाने का अनुरोध है।