Russia Ukraine War रूस यूक्रेन के जारी युद्ध के बीच भारतीयों के यूक्रेन में फंसे होने और उनकी सुरक्षित घर वापसी पर विदेश मंत्रालय ने एक बैठक की है। गुरुवार को सरकार ने विपक्षी पार्टियों के साथ एक अहम बैठक की। जिसमें विपक्ष के बड़े नेता समेत विदेश मंत्रालय के अधिकारी भी शामिल हुए। कांग्रेसी सांसद शशि थरूर ने मंत्रालय के इस कदम की सराहना भी की है।
इस पोस्ट में
रूस यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग पर भारत का रुख साफ करने के लिए विदेश मंत्रालय ने परामर्श समिति की बैठक बुलाई थी। भारतीयों के वतन वापसी को लेकर विपक्षी दलों की चिंताओं के समाधान पर भी बैठक में चर्चा की गई। विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने अपने मंत्रालय की तरफ से समिति को घटनाओं और स्थितियों के बारे में समिति के सदस्यों को जानकारी दी समिति में पूर्व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत अन्य दलों के सांसद हैं।
21 सदस्य समिति में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, शशि थरूर,आनंद कुमार,विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला सहित अन्य सदस्य शामिल है। इस समिति का मुख्य उद्देश्य सरकार के कार्यक्रमों, नीतियों एवं उनके अनुपालन के बारे में मंत्रियों, सांसदों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के बीच अनौपचारिक चर्चा करने का मंच प्रदान करना है।
विदेश मंत्रालय द्वारा यूक्रेन संकट पर मीटिंग बुलाए जाने पर कांग्रेस सांसद ने सरकार की तारीफ की। थरूर ने कहा “आज सुबह विदेश मामलों की सलाहकार समिति की बैठक अच्छी रही। एक व्यापक ब्रीफिंग देने के लिए और हमारे सवालों और चिंताओं को स्पष्ट जवाब देने के लिए डॉ एस जयशंकर (विदेश मंत्री) और उनके सहयोगियों को मेरा धन्यवाद। हमारी विदेश नीति इसी भावना से चलनी चाहिए। थरूर ने आगे कहा “मंत्रालय ने हमारे सवालों का जवाब दिया और चिंताओं को हल करने की बात कही। यह एक अच्छी बैठक थी। हम सब एक हैं।”
“किंग” कोहली का कमाल, पहले टेस्ट मैच में बनाया दो रिकॉर्ड
Russia Ukraine War समिति की बैठक में 6 राजनीतिक दलों के 9 सांसद समेत विदेश मंत्री एस जयशंकर और विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने हिस्सा लिया। इससे पहले सोमवार को श्रृंगला ने विदेश मामलों पर संसद की स्थाई समिति को यूक्रेन से भारतीयों को वापस लाए जाने के लिए चलाए जा रहे “ऑपरेशन गंगा” के बारे में जानकारी दी थी।
यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित वतन वापसी के लिए सरकार “ऑपरेशन गंगा” चला रही है। यूक्रेन के एयर स्पेस बंद होने के कारण उसके पड़ोसी देशों की मदद से भारत अपने विमान भेज कर भारतीयों को वापस ला रही है। सरकार ने इसके लिए 4 वरिष्ठ मंत्रियों किरन रिजिजू,हरदीप सिंह पुरी,ज्योतिरादित्य सिंधिया, जनरल (रिटायर्ड) वीके सिंह को विदेश भी भेजा गया है। सरकार के बड़े मंत्री और अधिकारी यात्रियों को रिसीव करने खुद हवाई अड्डे पर जा रहे हैं और उनसे बात कर रहे हैं।