Categories: News

Russia Ukraine War: पुतिन का विदेशियों को खास ऑफर! यूक्रेन के खिलाफ लड़ो और नागरिकता पाओ, ले जाओ 100 गुना सैलरी

Russia Ukraine War

Russia Ukraine War – क्या है पूरा मामला ?

Russia Ukraine War: यूक्रेन के खिलाफ जारी युद्ध के दौरान रूस अपनी ओर से दुश्मन देश के खिलाफ लड़ने वाले विदेशियों की संख्या नहीं बताता है.

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध करीब 2 सालों से जारी है. इस दौरान दोनों पक्षों के लगभग लाखों लोगों की जान भी जा चुकी है. इसके बावजूद किसी भी प्रकार युद्ध के रुकने की कोई संभावना नहीं दिख रही है. हालांकि, इसी बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने विदेशी नागरिकों के लिए एक तरह के ऑफर की घोषणा की है. उन्होंने गुरुवार यानी 4 जनवरी को एक आदेश जारी कर के यूक्रेन में रूस के लिए लड़ने वाले विदेशी नागरिकों को और उनके परिवार के लिए रूसी नागरिकता प्राप्त करने की अनुमति भी दे दी. इसके अलावा भी नागरिकता हासिल करने वालों को 100 गुना सैलरी देने का भी वादा किया गया है.

Russia Ukraine War

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आदेशानुसार जिन भी लोगों ने मॉस्को के विशेष सैन्य अभियान के दौरान अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं, वो लोग आसानी से अपने पूरे परिवार सहित रूसी पासपोर्ट हासिल करने के लिए आवेदन कर सकते हैं. उन्हें इसके लिए कुछ ऐसे कागजात दिखाने होंगे, जिसमें उन्होंने कम से कम साल तक के लिए रूस के साथ बतौर सैनिक काम करने वाले समझौते पर साइन किया हो.

ऐसा क्रिकेट स्टेडियम जो कभी धराशाई हो जाए, इंडियन टीम के प्लेयर यहां मैच खेल रहे

अडानी-हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दे दिया यह फ़ैसला,  फ़ैसले पर क्या बोले अडानी

कौन पाएगा नागरिकता ?

इस आदेश के मुताबिक सिर्फ वो लोग रूस की नागरिकता हासिल कर पाएंगे, जिन्होंने रशिया के नियमित सशस्त्र बलों या फिर अन्य “सैन्य संरचनाओं” के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं. राष्‍ट्रपति पुतिन के इस कदम से अब ऐसा लग रहा है कि वह सैन्य अनुभव रखने वाले विदेशियों को काफी अधिक से अधिक रूसी सेना में शामिल करवा सकें. दरअसल, रिपोर्ट है कि युद्ध में रूस अपने बहुत ज्‍यादा सैनिकों को खो चुका है, क्‍योंकि यूक्रेन की सेना उन पर कुछ भारी पड़ रही है.

Russia Ukraine War

सैनिकों की मौत यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में

यूक्रेन के खिलाफ जारी युद्ध के दौरान रूस अपनी ओर से दुश्मन देश के खिलाफ लड़ने वाले विदेशियों की संख्या नहीं बताता है. हालांकि, रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक रूस ने क्यूबा के लोगों पर एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें क्यूबा के लोगों को 100 गुना तक ज्यादा सैलरी देने की बात शामिल थी. उस दौरान वैगनर की तरफ से सेना में भर्ती किए गए 3 अफ्रीकियों में से 2 की मौत भी हो गई थी.

एक अमेरिकी रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में अब तक रूस के 3 लाख 15 हजार सैनिक मारे गए हैं और घायल हुए हैं. यूक्रेन के खिलाफ युद्ध शुरू होने के समय में रूस की सेना में करीब 90 फीसदी तक लोग मौजूद थे, जिसमें अब जाकर कमी आ गई है.

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts