Bharat-Ek-Nayi-Soch-2-2
इस पोस्ट में
RSS: संघ प्रमुख डॉ मोहन भागवत ने कश्मीर में रहने वाले हिंदू समुदाय के लोगो संबोधित करते हुए कहा कि अब हमारे कश्मीरी भाईयो को अपनी मातृभूमि में ऐसे बसना है कि फिर उन्हें कोई उजाड़ न सके साथ ही उन्होंने द कश्मीर फाइल्स पर भी अपनी प्रतिक्रिया भी दी।
RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कश्मीरी हिंदू समुदाय को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए संबोधित किया साथ ही इस दौरान उन्होंने राजा ललितादित्य के इतिहास पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की साथ ही उन्होंने फिल्म द कश्मीर फाइल्स का जिक्र करते हुए कहा कि बहुत से लोग द कश्मीर फाइल्स के समर्थन में हैं तो वही कुछ लोग इसे आधा सच कह रहे हैं मोहन भागवत के अनुसार इस देश के हर एक आम आदमी की राय यह है कि दुनिया के सामने इस विनाशकारी सच को पेश करके इस फिल्म (the Kashmir files) ने न केवल कश्मीरी लोगो का दर्द पेश किया है बल्कि हमें भी अंदर से हिला दिया है।
क्यूँ बन्दूक बो रहे थे Bhagat Singh?
“जिंदगी में हो गए बदलाव” कच्चा बादाम फेम भुबन ने शे
मोहन भागवत ने आगे कहा कि अब कोई भी समुदाए के लोग कश्मीरी पंडितों को जाने के लिए मजबूर नहीं कर सकते है और अगर कोई ऐसा करने की कोशिश भी करता है तो उसे उसका परिणाम भुगतना होगा उन्होंने कहा कि 2011 में हमने वापस लौटने के लिए इसी तरह का समर्पण किया था लेकिन वो समय नहीं था किंतु अब समय आ गया है कि हम स्वयं के शर्तों के साथ वापस आएं और कश्मीर में बस जाएं उन्होने कहा कि आपको वहां बसने की जरूरत नहीं है/
RSS प्रमुख मोहन भागवत ने आर्टिकल 370 पर भी प्रतिक्रिया दिया उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयासों से सुलझा आर्टिकल 370 का मुद्दा , साथ ही संघ प्रमुख ने कहा कि पहले मैंने कहा था की कश्मीरी पंडितों के मुद्दे को जन जागरूकता जैसे माध्यम से हल किया जा सकता था साथ ही आर्टिकल 370 हटाना भी जरूरी था , 2011 के बाद विगत 11 वर्षों में , हम सब लोगो के सामूहिक प्रयासों के कारण ये मुद्दा सुलझा।
मोहन भागवत ने कहा संकट आते हैं कई बार बहुत बड़े संकट भी आते हैं और कभी – कभी लंबे समय तक भी रहते हैं। ऐसा न हो हम सब कि यही कामना है और यह ऐसी बात नहीं है जो वापिस नहीं हो सकती और एक न एक दिन हम इसको वापस भी कर देंगे इसी लिए इस हिम्मत को छोड़ना नहीं है। इस हिम्मत को पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ाते रहना चाहिए और अपने लोगों को जागरूक करना चाहिए। लोगो में कट्टरपन नहीं होना चाहिए , और सभी लोगो से मिलजुल कर रहना चाहिए .