Royal Enfield Classic: अगर बात की जाए royal Enfield classic की तो अब क्या आप भी इस टू व्हीलर का सपना देखते हैं अगर आप भी इस टू व्हीलर का सपना देखते हैं तो आप भी अपने सपने को साकार कर सकते हैं क्योंकि कंपनी ने ऐसे तरीके अपनाए हैं कि अब इस बाइक को लेना हो गया है आसान आइए जानते हैं कैसे
Royal Enfield classic 350 कि शुरुआती एक्शन शोरूम की कीमत 1.90 हजार लाख रुपय से लेकर 2.21 लाख रुपए तक अब आप इस बुलेट को 11 हजार रुपए के डाउन पेमेंट में खरीद सकते हैं अब यह बात तो सोचना लाजमी है कि आखिर इतने कीमत वाली टू व्हीलर कैसे आ सकती है इतने कम दाम में तो आइए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल
इस पोस्ट में
जब सामने से रॉयल एनफील्ड क्लासिक निकलती है तो सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लेती है और हर कोई चाहता है कि यह मेरे पास हो हर किसी का सपना होता है इस बाइक को लेना लेकिन जब लोग अपनी जेब की तरफ देखते हैं तो सपने सपने ही रह जाते हैं लेकिन अगर बात की जाए कुछ ऐसे तरीके हैं कि अब कोई भी ले सकता है रॉयल एनफील्ड क्लासिक अगर बात की जाए आम बाइक की तो और भाई को से इसकी बजट ज्यादा होती है और यही वजह है कि इस बाइक को तो लेना हर कोई चाहता है,
क्योंकि यह बाइक जब सामने से निकलती है तो अपना ध्यान अपनी तरफ खींच लेती है दिखने में बहुत आकर्षित होती है लेकिन जेब के तरफ देखते ही लोगों का सपना सपना ही रह जाता है हालांकि एक छोटी सी डाउन पेमेंट दे कर के अपने सपने को पूरा किया जा सकता है
अगर आप भी लेना चाहते हैं रॉयल एनफील्ड क्लासिक तो छोटी-छोटी किस्त EMI चुका सकते हैं और इस टू व्हीलर को आप भी आसानी से ले सकते हैं रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की शुरुआती कीमत 1.90 लाख रुपए से लेकर 2.21 लाख रुपए तक आप इस बुलेट को 11000 डाउन पेमेंट और खरीद सकते हैं जो आपके लिए आसान भी होगा और आपके सपनों को भी पूरा कर सकता है आइए अब यह जानते हैं कि आप के बचे हुए अमाउंट पर कितनी EMI देनी होगी
अगर आप भी लोन लेकर के बाइक लेना चाहते हैं तो हर एक बैंक का अलग रूल होता है और अलग-अलग तरीके से लोन मिलता है आपको बता दें कि अलग-अलग बैंक की फाइनेंस कंपनियां 6.6% से 28.%00 के सालाना ब्याज पर लोन दे रही हैं जिसमें स्टेट बैंक, ऑफ इंडिया HDFC बैंक ,पंजाब नेशनल, बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया समेत कई कंपनियां शामिल है जो लोन पर प्रोसेसिंग फीस अलग से लेंगी जैसे कि आप माली जी की टू व्हीलर के 9%के तक ब्याज मिलता है तो कितनी एमआई देनी होगी आइए हम आपको यहां पर 1 साल से लेकर के 5 साल तक एमआई की गणित बता रहे हैं
माली जी की रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के बेस वेरिएट खरीदते हैं तो तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.90 लाख रुपया हैं तो इसमें आरटीओ और इंश्योरेंस का अमाउंट शामिल नहीं होगा आप 1 लाख 90 हजार अमाउंट में से₹11000 का डाउन पेमेंट करते हैं अब आप के बचे हुए 1 लाख 79 हजार रुपए का लोन लेना होगा माल लेते हैं यह लोन 9% ब्याज दर पर लेते हैं तब आपकी एमआई की गणित कुछ इस तरह से होगी
जब इन बच्चों को रेलवे स्टेशन पर सुलेशन पीकर नशा करते हमने पकड़ा
मशहूर पाक सांसद Aamir Liaquat की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से खड़े हुए सवाल; नौकर ने खोले राज
अगर आप 1 साल के लिए 1.79 लाख रुपए का लोन लेते हैं तो तो इस पर हर महीने 15,654 रुपए की एम आई देनी होगी इस लोन पर आपको 8,846 रुपए का टोटल इंटरेस्ट देना होगा
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में 349cc सिंगल सिलेंडर डीओएचसी इंजन दिया है जो 6, 100 rpm पर 20. Ddp ताकत और 4 000 rpm 27 nm पीक टॉक जनरेट करता है और कंपनी ने अपनी इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियर बॉक्स दिया है इस नई टू व्हीलर को नौ कलर में खरीद सकते हैं बाइक के पार्ट एनालॉग पार्ट डिजिटल इस्टूमेंट कान्सोल दिया है जिसके साथ छोटा डिस्प्ले फ्यूल गेज ऑटो मीटर और बहुत कुछ दिया है