Ravindra Jadeja के आईपीएल(IPL) यानी इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में जहां अच्छे दिन नहीं चल रहे हैं। वही उनकी पत्नी रीवाबा के चर्चे जोरों पर हैं। दरअसल 8 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला हुआ था। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान रविंद्र जडेजा मैच से गायब रहे। टीम के मौजूदा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि उनकी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हुआ शिवम दुबे की वापसी हुई जबकि रविंद्र जडेजा को बाहर कर दिया गया। रविंद्र जडेजा अनफिट हैं इसलिए उन्हें बाहर बैठाया गया है।
इस पोस्ट में
आपको बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हुए मुकाबले में रविंद्र जडेजा ने फील्डिंग करते वक्त डाइव लगाई और उन्हें चोट लग गई लेकिन रविंद्र जडेजा के अच्छे दिन भले ही ना आ रहे हो लेकिन उनकी पत्नी के अच्छे दिन शायद आते हुए दिखाई दे रहे हैं।
दरअसल गुजरात में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। दशकों से गुजरात की सत्ता में बैठी बीजेपी इन चुनावों को भी हल्के में लेने के मूड में नहीं है। बीजेपी के नजरें इस बार विधानसभा टिकट देने के लिए चर्चित चेहरों पर टिकी हुई है। जिसमें क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी व बीजेपी की नेता रीवाबा जडेजा भी शामिल है। इस वक्त वे गुजरात की राजनीति में काफी सक्रिय हैं। ऐसे में उनके भी चुनावी संग्राम में उतरने की चर्चाएं छिड़ गई है।
दरअसल जडेजा की पत्नी रीवाबा, जामनगर के बीजेपी विधायक हकूबा जडेजा के आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह के आखिरी दिन दर्शन के लिए पहुंची इसी दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या आप आने वाले विधानसभा चुनाव लड़ेंगी। इस पर उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री और बीजेपी के नेता उन पर भरोसा रखकर उन्हें कोई जिम्मेदारी सौंपेंगे तो वह उसे जरूर निभाएंगी लेकिन जब उनसे यह पूछा गया कि वह कहां से चुनाव लड़ना पसंद करेंगे तो वह बिना जवाब दिए ही चली गई।
सवाल : क्या आने वाले विधानसभा चुनाव लड़ेंगी ?
जवाब :अगर पार्टी पक्ष या प्रधानमंत्री मुझ पर भरोसा करते हैं।
मुझे कोई जिम्मेदारी सौंपेंगे तो वे उसे जरूर निभाएंगी।
आपको बता नहीं रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा बीजेपी के सक्रिय कार्यकर्ताओं में से एक है। उन्होंने वर्ष 2019 में बीजेपी की सदस्यता ली थी। वे अक्सर बीजेपी से जुड़े राजनीतिक कार्यक्रमों में देखी जाती हैं। बीजेपी के साथ-साथ व सौराष्ट्र की करणी क्षत्रिय सेना की अध्यक्षा भी रही है।
रविंद्र जडेजा का परिवार राजनीतिक तौर पर काफी एक्टिव है। उनकी बहन नैना जडेजा कांग्रेस में काफी एक्टिव है। एक तरफ रीवाबा जडेजा को पति रविंद्र जडेजा से काफी सपोर्ट मिलता है। तो वही उनकी बहन को उनके पिता का सपोर्ट प्राप्त है।
बात करें अलग-अलग पार्टियों में शामिल ननद भाभी के बीच नोकझोंक की तो वह भी सामने आती रहती है सितंबर 2021 में दोनों के बीच मास्क ना पहनने को लेकर राजनीतिक जंग छिड़ गई थी। दरअसल रीवाबा के कार्यक्रम में बड़ी तादाद में भीड़ इकट्ठा हुई, इसी दौरान उन्होंने ठीक से मास्क नहीं पहना था। इसी पर ट्वीट कर नैना ने अपने भाभी पर ही निशाना साध दिया। बता दे कि रीवाबा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
रीवाबा और रविंद्र की लव स्टोरी भी काफी इंटरेस्टिंग है। रीवाबा जिनको प्यार से रीवा भी कहा जाता है। असल में जडेजा की बहन नैना की दोस्त रही है। रविंद्र और रीवाबा की मुलाकात पहली बार एक पार्टी में हुई वहीं पर रविंद्र अपनी बहन की दोस्त पर दिल हार गए। रविंद्र के लिए यह पहली नजर वाला प्यार था।
उन्होंने अपने इंटरव्यू में भी कई बार बताया है कि वह अपनी लेडी लक के लव में क्यों गिरफ्तार हुए थे। क्रिकेटर बताते हैं कि रीवा को उन्होंने आकर्षक, पढ़ी-लिखी और समझदार पाया। अपनी पहली मुलाकात में ही दोनों एक दूसरे से ऐसे जुड़ गए कि दोनों ने तुरंत अपना नंबर एक्सचेंज कर लिया। लगातार बात होते होते दोनों के बीच प्यार की दास्तान शुरू हुई।
इसके बाद दोनों ने शादी के लिए अपनी फैमिली से बातचीत की 5 फरवरी 2016 को दोनों ने सगाई कर ली और कुछ ही महीनों बाद 17 अप्रैल को दोनों शादी के बंधन में बध गए दोनों की एक बेटी है जिसका नाम निध्याना है।
कितने अच्छा गा-गा कर और डांस करके ये मैडम बच्चों को पढ़ती हैं
चीन के CPEC Project ने बढ़ाई पाकिस्तान की बेचैनी
साल 1990 में गुजरात के राजकोट में जन्मी रीवाबा, बिजनेसमैन हरदेव सिंह सोलंकी और भारतीय रेलवे की कर्मचारी प्रफुल्लबाह सोलंकी की बेटी है। वह कांग्रेस नेता हरी सिंह सोलंकी की भतीजी हैं। रीवाबा राजकोट के आत्मिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस से मेकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक हैं। शुरू से ही इनकी दिलचस्पी राजनीति में रही है यही वजह है कि कयास लगाए जा रहे हैं कि भले ही रविंद्र जडेजा आईपीएल में कमाल ना कर पाए हो लेकिन रीवाबा विधानसभा चुनाव के जरिए पब्लिक के बीच कूदने को तैयार हैं।