Ravi Kishan: बीजेपी के गोरखपुर से सांसद और अभिनेता रवि किशन हाल ही में वाराणसी पहुंचे थे । वह अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर से एक दिव्यांग बच्चे का काशी स्थित अस्पताल में चल रहे इलाज का जायजा लेने आये थे । इस बीच बीजेपी सांसद ने ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर भी बयान दिया है । प्रसिद्ध अभिनेता रवि किशन ने कहा कि वह अक्सर भोले बाबा की नगरी आते रहते हैं इस बीच महादेव के दर्शन करते हुए उन्हें हमेशा यह बात अजीब लगती थी कि ज्ञानवापी मस्जिद के सामने बैठे नन्दी जी मस्जिद की ओर क्यों देख रहे हैं ।
उन्होंने अपने भोजपुरिया अंदाज में कहा कि “हमका देख के अजीब लागत रहे है कि हमार नन्दी जी उधर काहे ताकत हैं।” सांसद रवि किशन ने आगे कहा कि हमको न्यायालय पर पूरा भरोसा है। मामला कोर्ट में है तो ज्यादा बोलना ठीक नहीं होगा। हमको भरोसा है कि न्याय मिलेगा।
इस पोस्ट में
बता दें कि गोरखपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद रवि किशन ने अपने संसदीय क्षेत्र के व्यक्ति योगेंद्र पासवान के 8 वर्षीय पुत्र श्रेयस के पैर का ऑपरेशन करवाने काशी स्थित ओमेगा प्लस हॉस्पिटल सुंदरपुर अपने खर्चे से भेजा था । रवि किशन ने एक हादसे में पैर गंवा चुके बच्चे के इलाज का बीड़ा उठाते हुए उसे ओमेगा प्लस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था । बच्चे के सफल ऑपरेशन के बाद काशी स्थित ओमेगा हॉस्पिटल में बच्चे को देखने आए सांसद रवि किशन ने बच्चे का हालचाल लिया और प्यार से उसका सिर सहलाया।
बच्चे के पास मौजूद मां ऊषा पासवान और दादी विद्या से उन्होंने धीरज रखते हुए कहा कि महादेव सबका भला करेंगे। अस्पताल के बाहर एक प्रेसवार्ता में सांसद रवि किशन ने कहा कि यहां के डॉक्टर कर्मराज सिंह बहुत अच्छे डॉक्टर हैं । उन्होंने 2008 में मेरे पिता के कूल्हे का सफल ऑपरेशन किया था । वह गरीबों की सेवा में सदैव तत्पर रहते हैं । डॉक्टर कर्मराज सिंह ने ही बच्चे के पैरों का भी सफल ऑपरेशन किया है ।
भारतीय जनता पार्टी के गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने प्रेस वार्ता में सवालों के जवाब देते हुए कहा कि काशी स्वर्ग है और मैं शिव भक्त हूँ। मैं महादेव की नगरी अक्सर आता रहता हूँ । मैं जब भी महादेव के दर्शन करने काशी आता था तो एक चीज मुझे हमेशा विचलित करती थी कि ज्ञानवापी स्थित नन्दी जी का मुंह मस्जिद के वजूखाने की तरफ क्यों है। मैं अक्सर इस बारे में सोचता था । खैर अब तो मामला न्यायालय में है इसलिए इस विषय मे अभी ज्यादा कुछ कहना ठीक नहीं होगा। हमको न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है ।
Graduate चाय वाली प्रियंका आखिर क्यों अपना, घर छोड़ कर सैकड़ो किलोमीटर दूर चाय बेच रही
क ऐसा देश जो किशोर लड़कियों के गर्भवती होने से हुआ परेशान, उठाया ये बड़ा कदम..
सांसद और अभिनेता Ravi Kishan ने काशी में पत्रकारों से बात करते हुए विपक्ष के नेता और सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर भी टिप्पणी की है । उन्होंने पिछले दिनों सदन में अखिलेश और केशव प्रसाद मौर्य के बीच हुई टीका- टिप्पणी पर भी अपनी राय रखी है । बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा कि अखिलेश यादव प्रदेश में विपक्ष के नेता और एक बड़ी पार्टी के मुखिया हैं । उनके पिता भी बड़े नेता हैं । सदन एक मंदिर है ।
वहां इस तरह की बातें शोभा नहीं देतीं । सदन की मर्यादा का ख्याल रखना चाहिए । इस तरह की भाषा से दुनिया मे गलत सन्देश गया है । अखिलेश जी अपना भविष्य अगले 20-30 साल तक देख नहीं पा रहे हैं इसीलिए खीझ रहे हैं । खैर हम ज्यादा कुछ नहीं कहेंगे । गोरखपुर से सांसद होने के नाते लोगों की हम पर नजरें रहती हैं । हम कुछ भी बोलेंगे तो विपक्ष को बुरा लगता है ।