Categories: News

Ration Card रखने वालों की झंझट खत्म! कोटेदारों के घर लाइन लगाने की अब नहीं पड़ेगी जरूरत, एटीएम से निकाल सकेंगे, चावल और दाल

Published by
Ration Card

Ration Card: अगर आपका राशन कार्ड बना हुआ है और आप के राशन लेने के लिए घंटो लाइन में खड़े रहते हैं,तो यह खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है इसेध्यान से पढ़ें, क्योंकि इसमें कुछ आवश्यक जानकारियां दी गई हैं।जिन्हें जानने की आपको सख्त जरूरत है। अब राशन कार्ड रखने वालों को को अपना राशन लेने के लिए दुकानों पर लाइन लगाने की जरूत नहीं पड़ेगी।

झटपट तरीके से आप Ration Card कोटेदार के यहां पहुंचेंगे और गेंहू-चावल लेकर घर आ जाएंगे।इससे आम लोगों का समय भी बचेगा और लाइन में लगने वाली दिक्कतों का सामना भी नहीं करना पड़ेगा। अब राशन लेने के लिए जरूरी नही कि आप कोटेदार के यहां जाएं। मौजूद सरकार अब एक ऐसा नियम बनाने जा रही है कि आप पैसों की तरह ही एटीएम से राशन भी निकाल सकेंगे।

Ration Card का यह नियम कुछ चुनिंदा राज्यों में लागू होगा

उत्‍तराखंड सरकार की ओर से जल्‍द नई योजना की शुरुआत होने जा रही है। राज्‍य की खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्य के बयान के मुताबिक, Ration Card की दुकान से मिलने वाले मुफ्त राशन के लिए पात्रों को अब दुकानों का चक्‍कर नहीं काटना होगा।वहीं, उन्होंने कहा कि खाद्य व‍िभाग नई योजना पर काम कर रहा है। जल्‍द ही इसे पायलट प्रोजेक्‍ट के तौर पर कुछ ज‍िलों में इसकी शुरुआत की जाएगी। कैब‍िनेट मंत्री रेखा आर्य के मुताबिक, जैसे कोई भी व्यक्ति जरूरत पड़ने पर एटीएम से पैसे निकालते हैं। उसी तरह अब राशन कार्ड धारक लोग अनाज भी ले सकेंगे।

इन राज्यों में पहले से लागू Ration Card यह नियम है

Ration Card

खाद्य मंत्री के प्रस्तुत किये गए रिपोर्ट के मुताबिक, विश्व खाद्य योजना के तहत प्रदेशभर में फूड ग्रेन एटीएम चेन की शुरूआत होने जा रही हैं। इस संबंध में केंद्र सरकार से मंजूरी मिल चुकी है।जल्द ही यह एटीएम चेन पूरे देश भर में लागू की जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फ‍िलहाल फूड ग्रेन एटीएम की योजना उड़ीसा और हरियाणा जैसे राज्यों में पहले से लागू है। अब इस योजना को लागू करने वाला उत्तराखंड तीसरा राज्‍य बनने की शक्ति रखता है।

यह मशीन ब‍िल्‍कुल एटीएम मशीन की तरह ही काम करती है। इस पर एटीएम की तरह स्क्रीन भी लगी होगी। राशन कार्ड धारक इसमें से एटीएम मशीन की तरह गेहूं, चावल और दाल निकाल सकेंगे,जिसे सरकार इन्हे मुहैय्या कराएगी। इससे कोटेदारों की दिक्कतें भी कम होने की संभावना है।

फोन नही था तो बिग बॉस में नही जा पाए, Adarsh Anand के स्ट्रगल की कहानी, उनकी जुबानी

Rehana Sheikh मुंबई की “मदर टेरेसा”, 54 कोविड मरीजों की मदद और 50 बच्चों की पढ़ाई का खर्च

इन एटीएम से आम नागरिकों को मिलेगी राहत

Ration Card

इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में हर इंसान अपने काम को लेकर बहुत ही व्यस्त और चिंतित रहता है। जिसकी वजह से उसे अन्य काम करने में समय को लेकर चिड़चिड़ापन आ जाता है और खासकर राशन लेने के लिए कोटेदारों की दुकानों पर घंटों लाइन लगाकर अपना राशन लेने में इंसान ज्यादा से ज्यादा समय व्यतीत और व्यस्त करता है जिसको देखते हुए मौजूदा सरकार ने एक बहुत ही फायदेमंद स्कीम को बढ़ावा देने का कार्य किया है,

जिसकी वजह से आम इंसानों को समय की बचत और लाइन लगाने से छुटकारा प्राप्त हो सकता है सरकार ने एटीएम से पैसा निकालने वाली मशीनों की तरह ही एक मशीन का इजाद किया है जिससे राशन कार्ड धारक बहुत ही कम समय में बिना लाइन लगाए दाल चावल और गेहूं निकाल कर अपने घर ले जा सकते हैं जिसे कई राज्यों में लागू कर दिया गया है और कई राज्यों की में जिस से लेकर विचार स्पर्श किया जा रहा है।

Recent Posts