Categories: News

बेंगलुरु में किसान नेता Rakesh Tikait पर स्याही फेंककर मुंह किया गया काला,जमकर हुई मारपीट

Published by
Rakesh Tikait

Rakesh Tikait: किसान नेता राकेश टिकैत के ऊपर काली स्याही फेंककर मारपीट का मामला सामने आया है । कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान किसान नेता राकेश टिकैत पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे इसी बीच उनपर काली स्याही से हमला किया गया । इसके बाद कार्यक्रम में अफरा तफरी मच गई और दोनो गुटों के बीच जमकर लात- कुर्सियां चलीं । बताया जा रहा है कि किसान नेता Rakesh Tikait पर हमला स्थानीय किसान नेता कोडपल्ली चंद्रशेखर के समर्थकों ने किया है । घटना के बाद राकेश टिकैत ने राज्य सरकार और कानून व्यवस्था को जमकर लताड़ लगाई है ।

क्यों हुआ बवाल

पिछले दिनों एक स्थानीय न्यूज़ चैनल ने स्टिंग ऑपरेशन कर स्थानीय किसान नेता के चंद्रशेखर के बस हड़ताल के दौरान पैसे मांगने का खुलासा किया था । इस खुलासे में किसान नेता राकेश टिकैत का भी नाम आ रहा था । इसी मामले में अपनी सफाई देने राकेश टिकैत और युद्धवीर सिंह कर्नाटक जे बेंगलुरु में पहुंचे थे और एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित कर रहे थे । बताया जा रहा है कि जैसे ही राकेश टिकैत ने बस हड़ताल में पैसों की उगाही में चंद्रशेखर का नाम लिया और खुद को उससे कोई सम्बन्ध न होने की घोषणा की, प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद स्थानीय नेता चंद्रशेखर समर्थक उठा और माइक से टिकैत पर हमला कर दिया।

इतना ही नहीं जब तक उसे लोग काबू करते एक व्यक्ति ने मौका पाकर राकेश टिकैत के चेहरे पर काली स्याही फेंक दी । इतना कुछ होने के बाद माहौल बिगड़ गया और Rakesh Tikait समर्थकों ने स्याही फेंकने वाले शख्स को पकड़ लिया और धुनाई शुरू कर दी इससे चंद्रशेखर समर्थक भी आगे आ गए और कार्यक्रम में रखीं कुर्सियों से टिकैत समर्थकों पर हमला कर दिया । दोनो पक्षों ने एक दूसरे पर खूब कुर्सियां फेंकी और मारपीट भी की ।

राज्य सरकार की तरफ से कोई सिक्योरिटी नहीं दी गयी- टिकैत

Rakesh Tikait

वहीं अपने ऊपर हुए हमले से आहत किसान नेता राकेश टिकैत ने इसका ठीकरा राज्य सरकार पर फोड़ दिया । उन्होंने कर्नाटक की राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कार्यक्रम की जानकारी के बावजूद उन्हें कोई सुरक्षा नहीं दी गयी । उन्होंने कहा कि जो भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हुआ है उसके लिए राज्य सरकार दोषी है और उसीकी मिलीभगत से यह सब हुआ है । राकेश टिकैत ने अपने ऊपर हुए स्याही अटैक को राज्य सरकार की नाकामी बताते हुए दोषियों को जल्द से जल्द हिरासत में लेने की अपील की है ।

इस आदमी के अंदर घुस गई है औरत की आत्मा, अरे ! कैसा बरताव कर रहा है 🤣🤣🤣

‘कार बिकेगी तभी इंडिया में प्लांट लगेगा’; जानिए टेस्ला प्रमुख Elon Musk ने ऐसा क्यों कहा

Rakesh Tikait

अब तक 3 आरोपियों को हिरासत में लिया गया- सूत्र

बेंगलुरु में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए Rakesh Tikait पर फेंकी गई स्याही और उसके बाद हुए बवाल पर कार्यवाही करते हुए हाई ग्राउंड पुलिस ने 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है । हालांकि सूत्रों के अनुसार अभी और गिरफ्तारियां होंगी। स्थानीय पुलिस के अनुसार यह मामला किसान संगठन के दो धड़ों के बीच हुआ है ।

Rakesh Tikait से नाराज थे स्थानीय किसान नेता

बताया जा रहा है कि एक न्यूज चैनल द्वारा स्थानीय किसान नेता के चंद्रशेखर के पैसे मांगने का वीडियो वायरल होने के बाद टिकैत बेंगलुरु प्रेस कांफ्रेंस कर इस मामले से खुद को अलग करने की बात कहने गए थे । सूत्रों के अनुसार इससे स्थानीय किसान संगठन और उसके कार्यकर्ता नाराज थे । इसी वजह से राकेश टिकैत ने जब कांफ्रेंस में इस मामले से खुद को अलग करते हुए चंद्रशेखर का नाम लिया उसी वक्त किसी ने उनपर स्याही से हमला कर दिया।

Recent Posts