Rajasthan में सियासी उठापटक के बीच अशोक गहलोत Ashok Gehlot कांग्रेस अध्यक्ष बनेंगे या नहीं इस पर सस्पेंस कायम है।सचिन पायलट Sachin Pilot राजस्थान में मुख्यमंत्री बन पाएंगे या नहीं यह भी साफ नहीं है। लेकिन यह लगभग तय हो गया है कि राजस्थान में मुख्यमंत्री Chief Minister बदलने जा रहा है। कांग्रेस हाईकमान के करीबी और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल KC Venugopal ने कहा है कि राजस्थान को जल्द नया सीएम मिलने जा रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि 1 से 2 दिन में सबकुछ साफ हो जाएगा। इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत Ashok Gehlot भी दिल्ली पहुंच गए हैं। जहां उनकी मुलाकात अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी Sonia Gandhi से होने वाली है।
इस पोस्ट में
जयपुर और दिल्ली तक व्यस्त दौरों और हवाई यात्राओं के बीच केरल के मलप्पुरम में वेणुगोपाल Venugopal ने कहा कि राजस्थान को जल्द नया मुख्यमंत्री मिलेगा। उन्होंने कहाकि- ”राजस्थान Rajasthanमें कोई ड्रामा नहीं है। एक या दो दिन में सब साफ हो जाएगा और आपको पता चल जाएगा कि कौन नया मुख्यमंत्री Chief Minister बनने जा रहा है।” उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव नाटकीय अंदाज में आगे बढ़ रहा है। इससे पहले वेणुगोपाल Venugopal ने राजस्थान संकट पर यह भी कहा कि कम से कम मीडिया में कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव की चर्चा हो रही है।
सचिन पायलट Sachin Pilot दो दिन से दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं तो बुधवार रात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत Ashok Gehlot भी राजधानी में लैंड कर चुके हैं। गहलोत की आज अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी Sonia Gandhi से मुलाकात होने वाली है। चर्चा है कि गहलोत Gehlot एक बार फिर कांग्रेस Congress अध्यक्ष चुनाव लड़ने की योजना पर आगे बढ़ सकते हैं। वह अध्यक्ष का चुनाव जीतने के बाद राजस्थान Rajasthan में मुख्यमंत्री का पद छोड़ना चाहते थे।
जब मनीष कश्यप ने हमारे ऑफिस में मारा छापा
बॉलीवुड की रंगीन दुनिया छोड़कर एक्ट्रेस ने लिया सन्यास, अब मन्दिर में गा रही भजन
लेकिन जिस तरह रविवार को पार्टी ने दो पर्यवेक्षकों supervisors को भेजकर विधायक दल की बैठक बुलाने और हाईकमान को अधिकृत करने के लिए प्रस्ताव पास करने को कहा है उससे संकेत निकाला जा रहा है कि गहलोत Gehlot को नामांकन Enrollment से पहले ही पद को छोड़ने को कहा जा सकता है।
गहलोत Gehlot गुट जिन तीन मांगों पर अड़ा है उनमें पहला यह है कि राजस्थान में नए मुख्यमंत्री Chief Minister का फैसला 19 अक्टूबर को है यानी अध्यक्ष President का चुनाव का फैसला हो जाने के बाद। एक डिमांड यह भी है कि सचिन पायलट Sachin Pilot और उनके गुट से किसी विधायक को मुख्यमंत्री Chief Minister ना बनाया जाए। सूत्रों के मुताबिक गहलोत Gehlot गुट को यह आशंका है कि कहीं ऐसा ना हो कि गहलोत मुख्यमंत्री पद भी छोड़ दें और अध्यक्ष का चुनाव भी ना जीत पाएं। रविवार को घटनाक्रम के बाद जिस तरह से हालात बदल रहे हैं उसके बाद यह आशंका और दृढ़ हो गई है।