Categories: News

PVR Full Form: जिस पीवीआर में आप मूवी देखने का लेते हैं मजा, क्या जानते हैं उस थिएटर चेन का फुल फॉर्म

Published by
PVR Full Form, CHENNAI, INDIA – APRIL 8: PVR Cinemas launched its first Multiplex in Chennai on Thursday, April 8, 2010.(Photo by HK Rajashekar/The India Today Group via Getty Images)

PVR Full Form: अगर आपको फिल्में देखने का बड़ा ही क्रेज है और आप अफसर फिल्में देखने भी जाते हैं तो फिर आप पीवीआर (PVR) के नाम से भी अनजान नहीं होंगे। लेकिन क्या आप पीवीआर का पूरा नाम जानते हैं? अगर आपको PVR का फूल फॉर्म मालूम नहीं है तो इसके थिएटर चेन का फुल फॉर्म सुनते ही आपको झटका लगेगा।

PVR का फुल फॉर्म जानकर लगेगा झटका

PVR Full Form, A PVR cinema box office counter is pictured in New Delhi in March 28, 2022. – India’s two largest multiplex operators are set to merge, the companies said, as the industry recovers from the pandemic and battles a surge in subscriptions to streaming platforms. (Photo by Money SHARMA / AFP) (Photo by MONEY SHARMA/AFP via Getty Images)

जब भी हमें अपनी फेवरेट मूवी देखनी होती है तो हम फौरन ही सिनेमा हॉल में टिकट बुक करवा कर बड़े ही आराम से पॉपकॉर्न खा कर उस पिक्चर को देखने का लुत्फ उठाते हैं।
लेकिन जब आप फिल्म की टिकट बुक करते होंगे तो आपने पीवीआर का नाम तो यकीनन सुना ही होगा। किंतु, इस नाम के कई बार सामने आने पर भी आपने कभी इस बात पर गौर तो नहीं किया होगा कि आखिर PVR का फुल फॉर्म क्या हो सकता है?

PVR का फुल फॉर्म

अगर आप जानना चाहते हैं कि PVR का अर्थ क्या है तो हम आपको बताते हैं कि PVR Full Form होता है Priya Village Roadshow। वैसे यह पूरा नाम जानकर शायद आपको झटका भी लग सकता है। पीवीआर (PVR) कंपनी के मालिक अजय बिजली (Ajay Bijli) है, सन 1978 में अजय बिजली के पिता के द्वारा इस कंपनी को स्थापित किया गया था।

कब शुरू हुई थी PVR कंपनी?

दक्षिण दिल्ली में इस कंपनी की शुरुआत प्रिया सिनेमा (Priya Cinema) के तौर पर हुई थी, जिसे साल 1978 में अजय बिजली के पिता ने खरीद लिया था, जो एक ट्रक बिजनेस, अमृतसर ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक भी थे। 1988 में, बिजली ने इस सिनेमा हॉल को चलाना शुरू कर दिया, जिसे साल 1990 में फिर शुरू किया गया और इसकी सफलता से ही पीवीआर (PVR) सिनेमा की शुरुआत हुई थी।

श्रीलंका में भी है PVR

PVR Full Form, पीवीआर (PVR) भारत की सबसे बड़ी थिएटर चेन है। PVR की हमारे देश के 71 शहरो में 176 सिनेमा घर और 854 स्क्रीन पर मौजूद हैं। PVR इंडिया के तकरीबन सभी प्रमुख महानगरों में उपस्थित है जैसे दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई आदि। फिलहाल PVR भारत के 102 शहरों में स्थित है और इसकी संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। भारत के अलावा PVR अपना विस्तार पड़ोसी मुल्क श्रीलंका में भी कर रहा है।

PVR और INOX मर्जर

PVR Full Form, कोरोना महामारी के बाद पीवीआर कंपनी ने एक बहुत ही बड़ा ऐलान किया था। इस साल भी देश की 2 सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स कंपनियों पीवीआर और आईनॉक्स (PVR और INOX) ने मर्जर का ऐलान किया है। इस मर्जर के बाद दोनों ही कंपनियों को मिलाकर एक नई कंपनी बनाई जाएगी जिसका नाम पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड रखा जाएगा। इस नई कंपनी की कमान PVR के वर्तमान चेयरमैन अजय बिजली को सौंपी जाएगी जबकि संजीव कुमार को कंपनी के एक्सक्यूटिव डायरेक्टर के तौर पर नियुक्त किया जायेगा।

हम पी रहे तो देश की अर्थव्यवस्था चल रही, सुनिए एक शराबी की जुबानी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गाया गाना; लोग बोले-वाह मामाजी, देखें वीडियो

भारत की सबसे बड़ी सिनेमा कंपनी

PVR Full Form, The PVR Icon cinema stands at the DLF Promenade Mall in New Delhi, India, on Wednesday, Oct. 14, 2020. In movie-mad India, millions of filmgoers are excitedly waiting for cinemas to reopen this week after a seven-month-long, pandemic-induced halt. Its a step toward lifting the fortunes of the worlds most prolific film industry. Photographer: Anindito Mukherjee/Bloomberg via Getty Images

PVR Full Form, आईनॉक्स ग्रुप के चेयरमैन पवन कुमार जैन को इस नई कंपनी के बोर्ड का नॉन एग्जीक्यूटिव बोर्ड चेयरमैन नियुक्त किए जाएगा। वहीं आईनॉक्स के सिद्धार्थ जैन को बतौर नॉन एग्जीक्यूटिव नॉन इंडिपेंडेंट डायरेक्टर सिलेक्ट किया जाएगा। दोनों ही कंपनियों के मर्जर के सहयोग से बनने वाली नई कंपनी पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड हमारे देश की दिग्गज सिनेमा कंपनी बन जाएगी।

Recent Posts