सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत ही चर्चा में है। यह वीडियो पूर्वांचल एक्सप्रेस का है।( Purvanchal expressway) जहां मंगलवार को सुल्तानपुर में एक्सप्रेसवे का उद्घाटन हुआ। इसमें सीएम योगी पैदल चलते नजर आ रहे हैं, तथा सामने से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गाड़ी में बैठ कर जाते हुए भी दिख रहे हैं।
बात यह है कि वक्त चुनाव का है, इसलिए यूपी में इस वीडियो को लेकर सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है। सोशल मीडिया पर विपक्ष के लोग इस पर चुटकियां भी ले रहे हैं। हालांकि योगी समर्थक भी इसका पलटवार जवाब दे रहे हैं।
इस पोस्ट में
सोशल मीडिया पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लिखा, तुमने हमारी आवा भगत का अच्छा सिला दिया जनता से पहले तुमने ही हमें पैदल कर दिया। उन्होंने इसके आगे लिखा है कि बड़े बेआबरू होकर इन सड़कों से हम गुजरे।
पत्रकार राहिणी ने वीडियो पर ट्वीट कर लिखा है कि ‘अकेले-अकेले कहां जा रहे हो हमें भी साथ ले लो’।
जहां सोशल मीडिया पर विपक्ष इस वीडियो पर निशाना साधे हुए हैं, वहीं पर इस वीडियो के पक्ष में भी बयान चल रहे हैं। एक यूजर आशुतोष शुक्ला यह लिखते हैं कि “ये सादगी पर कौन ना फिदा हो जाए, साधारण सी कुर्सी पे एक साथ बैठे असाधारण लोग, कांग्रेस होता तो न होती ये सादगी। सीएम योगी आदित्यनाथ को मांगे जनता यूपी की हर बार। कांग्रेस संस्कार संस्कृति से दूर है सम्मान आदर करना सीखिए। याद आया मनमोहन सर आपका अपमान सोनिया मैडम कैसे करती थी।”
जब रैली में जाम में बेहाल लोगों को हमने दिखाया तो क्यों भड़क पड़े नेता जी के समर्थक, Chunavi Chakka
सोनम किन्नर बनी मंत्री, बोली कभी नहीं आएंगे सत्ता में, अखिलेश को दिया श्राप