Categories: News

Purvanchal Expressway: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे उत्तर प्रदेश के लिए एक बड़ी सौगात, इससे रोजगार भी बढ़ेगा

Published by

उत्तर प्रदेश को आज एक सबसे बड़ी सौगात मिलने वाली हैं। आज प्रधानमंत्री मोदी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का तोहफा उत्तर प्रदेश को देंगे। पीएम नरेंद्र मोदी C130j हरक्यूलिस से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे दोपहर को लंच करेंगे। पीएम मोदी इसके बाद से 341 किमी लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करेंगे। यह योगी सरकार का मेगा प्रोजेक्ट है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गाजीपुर से दिल्ली तक महज आप 10 घंटे में ही पहुंच जाएंगे। लेकिन इससे पहले सिर्फ लखनऊ से गाजीपुर तक जाने के लिए लगभग 8 घंटे लगते थे। उत्तर प्रदेश सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना पूर्वांचल एक्सप्रेसवे हैं। लखनऊ से गाजीपुर को जोड़ने वाला करीब 341 किलोमीटर लंबा ये एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे हैं। इसका निर्माण लगभग 22500 हजार करोड़ रुपए की लागत से किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने जुलाई 2018 में इसकी आधारशिला रखी थी।

इन बातों का रखें ख्याल

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे तो बनकर तैयार हो गया है, और आज से ही इस पर आवाजाही शुरू हो जाएगी लेकिन यहां पर अभी भी कुछ सुविधाएं नहीं है। 341 किलोमीटर के लम्बे सफर में न रास्ते में पेट्रोल मिलेगा, न हीं टॉयलेट और अगर गाड़ी खराब हो गई तो गैरेज भी नहीं मिलेगा। सिर्फ इतना ही नहीं अभी खाने पीने की भी व्यवस्था नहीं हुई है। चूंकि सरकार का इस पर कहना है कि इंतजाम किए जा रहे हैं। हालांकि UPEIDA ने बताया कि एक्सप्रेस-वे पर 8 जगहों पर फूड फॉर्म तथा चार जगहों पर सीएनजी स्टेशन बनाए जाएंगे।

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की क्या है खासियत

एक रिपोर्ट के अनुसार, 341 किमी की पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का सफर तय करने में करीब 4 घंटे का समय लगेगा। इस पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से सरकार को टोल से 202 करोड़ का राजस्व प्राप्त होगा। हालांकि लोगों को टोल टैक्स नहीं देना पड़ेगा। मतलब की अभी कुछ दिनों तक यह सफर मुफ्त रहेंगा। लेकिन बाद में टोल टैक्स वसूलने का काम निजी कंपनियों के हाथ में दे दिया जाएगा। ये कंपनी जल्द प्रति किलोमीटर के हिसाब से टोल की दरें तय करेंगी तथा इसके बाद टोल बूथ पर टोल लगेगा। माना यह जा रहा है कि इसकी दरें लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे की दरों के हिसाब से ही रखी जाएंगी।

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे इन जिलों को जोड़ेगा

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे लखनऊ से गाजीपुर तक का सफर 5 से 6 घंटे में पूरा किया जा सकता है। यह एक्सप्रेस-वे जनपद लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ व गाजीपुर से होकर निकलेगा। हालांकि सरकार का यह दावा है कि ये एक्सप्रेस वे ना सिर्फ लोगों को उद्योग धंधे का मार्ग प्रशस्त करेगा, बल्कि क्षेत्रीय लोगों को भी बड़ी संख्या में रोजगार उपलब्ध कराएगा।

Share
Published by

Recent Posts