Categories: News

पठानकोट: ग्रेनेड ब्लास्ट पठानकोट में आर्मी कैंप के गेट पर

Published by

सोमवार की सुबह पंजाब के पठानकोट में आर्मी कैंप के त्रिवेदी गेट के पास ग्रेनेड ब्लास्ट हुआ है। जानकारी के अनुसार, यहां एक बरात निकल रही थी, उसी समय एक युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर गुजरा। ग्रेनेड फेंकने का शक इस संदिग्ध युवक पर ही जताया जा रहा है। पठानकोट के एसएसपी सुरेंद्र लांबा ने यह बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। पठानकोट के सारे चेकपोस्ट को अलर्ट जारी कर दिया गया है। ब्लास्ट के बाद से ग्रेनेड का हिस्सा बरामद कर लिया गया है।

आतंकी हमला ठीक 5 साल पहले पठानकोट एयरबेस पर हुआ था.

2 जनवरी 2016 को पठानकोट में वायु सेना की एयर बेस पर आतंकी हमला हुआ था। इसे भारतीय सेना की वर्दी में आए हथियारबंद आतंकियों ने अंजाम दिया था। इसमें 7 जवान शहीद हो गए थे। सारे आतंकी भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर रावी नदी के रास्ते आए थे। आतंकियों ने भारतीय इलाके में पहुंचकर कुछ गाड़ियों को हाईजैक किया था तथा पठानकोट एयरबेस पहुंचे थे।

TMC सांसद त्रिपुरा में पुलिस की कथित बर्बरता के खिलाफ दिल्ली में देंगे धरना

तृणमूल कांग्रेस के सांसदों का प्रतिनिधित्व त्रिपुरा में पुलिस की कथित को बर्बरता के मुद्दे पर गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के लिए दिल्ली पहुंचा है। हालांकि पार्टी सूत्रों के मुताबिक पार्टी ने शाह से मिलने का समय मांगा है। पार्टी के नेता सोमवार सुबह से ही धरने पर बैठे हैं। इससे पहले सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने सोशल मीडिया पर डाला कि त्रिपुरा में गुजरात मॉडल। इस तरह की फांसी बाद क्रूरता को कभी भी स्वीकार नहीं करेगी।

रविवार को त्रिपुरा में TMC नेता सुलभ भौमिक के घर हमला हुआ था। कई लोग इसमें घायल भी हो गए थे। सुलभ भौमिक का घर अगरतला की भगवान ठाकुर चौमुनी इलाके में है। वह तृणमूल कांग्रेस की तिरपुरा इकाई की संचालक समिति के प्रमुख भी हैं। हमले के बाद त्रिपुरा पुलिस तथा त्रिपुरा स्टेट राइफल्स के जवानों को इलाके में तैनात किया गया है। त्रिपुरा पुलिस ने इस दौरान पार्टी नेता सयानी घोष को पूछताछ के लिए अपनी हिरासत में ले लिया था। तृणमूल कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि पूर्वी अगरतला महिला थाने के बाहर भाजपा समर्थकों ने उनके कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की।

Share
Published by

Recent Posts