इस जमाने में लोग संपत्ति जोड़ने में अपना सारा जीवन लगा देते हैं ।और कुछ अपने बुढ़ापे के लिए रख लेता है। लेकिन उड़ीसा की एक महिला ने अपनी सारी संपत्ति एक रिक्शा चालक के नाम कर दी।
इस पोस्ट में
मामला उड़ीसा कटक जिले के सुताहत इलाके का है । जहां एक बुजुर्ग महिला ने अपनी सारी संपत्ति एक रिक्शेवाले के नाम कर दी। महिला का नाम मिनती है। मिनती 63 साल की है। एक ओर लोग धन संपत्ति के पीछे खूना-खच्ची तक कर देते हैं। वहीं इस महिला ने उम्र के इस पड़ाव में अपनी एक करोड़ की संपत्ति एक रिक्शेवाले के नाम कर दी।
पिछले साल मिनती पटनायक के पति की किडनी फेल होने के कारण मौत हो गई थी। और इसके बाद इसी वर्ष मिनती पटनायक की इकलौती पुत्री की भी कार्डियक अरेस्ट के चलते मौत हो गई थी। जिससे मिनती पटनायक बिल्कुल अकेली हो गई थी । तब बुधा और उसके परिवार ने मिनती को सांत्वना दी और मिनती का ध्यान रखा।
मिनती ने अपनी एक करोड़ की संपत्ति रिक्शेवाले को सौंपी है। जिनमें उनका 3 मंजिला मकान, गहने और कुछ नगदी शामिल हैं। मिनती कहती हैं कि उनके रिश्तेदारों के पास बहुत संपत्ति है। मुझे ऐसा लगा कि इस संपत्ति की उन्हें कोई जरूरत नहीं। और बुधा समल मेरे बुरे समय में मेरे काम आया। जब मेरे खुद के रिश्तेदार भी मेरे दुख में मेरे साथ नहीं खड़े थे तो बुधा और उसका परिवार मेरे दुख में मेरे साथ खड़ा हुआ । बुधा ने मेरी देखभाल की और मेरे स्वास्थ्य का भी ध्यान रखा। तो सही मायनों में बुधा ही मेरी संपत्ति का हकदार है।
मिनती पटनायक के इस फैसले पर बुधा का परिवार बहुत खुश है। बुधा के परिवार वाले पहले से ही मिनती को मां कह कर बुलाते हैं । इंडिया टुडे ने बुधा से मिनती के इस फैसले के बारे में पूछा तो बुधा ने बताया- जब मां मिनती ने मुझे अपने फैसले के बारे में बताया मैं अचंभित रह गया। मैंने दो दशकों से ज्यादा मां के परिवार के लिए काम किया है। और जब तक सांस चलेगी मैं मां की सेवा करता रहूंगा। इस फैसले ने मेरे परिवार की जिंदगी बदल दी। अब मैं अपने पूरे परिवार के साथ एक छत के नीचे रह सकता हूं। मां के इस फैसले से मैं बेहद खुश हूं।
………………………….समाप्त ………………………….