Categories: News

बच्चों को पढ़ाने की जगह primary school में जुआ खेलने लगा हेडमास्टर, शिक्षक ही ऐसा करेंगे तो बच्चों का क्या होगा..?

Published by
बच्चों को पढ़ाने की बजाय primary school में जुआ खेलने लगा हेडमास्टर

primary school: एक हेड मास्टर का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हेड मास्टर क्लास छोड़कर जुआ खेलते नजर आ रहा है। मामला जिले के कोटरा गांव के माध्यमिक विद्यालय का है। जुआरियों के साथ हेडमास्टर का जुआ खेलने का वीडियो सामने आने के बाद से ही जिला शिक्षा अधिकारी ने आरोपी हेड मास्टर को निलंबित करके मामले की जांच शुरू कर दी है।


वीडियो गांव के व्यक्ति ने ही बनाया.

श्योपुर जिले के कोटरा गांव के शासकीय primary school में रमेश माहौर ही हेडमास्टर के पद पर रहे हैं। स्कूल परिसर में गांव के ही कुछ जुआरी आकर जुआ खेलते थे। लेकिन वहां का हेडमास्टर रमेश माहौर इसकी शिकायत करने की बजाय उसके साथ खुद ही जुआ खेलने लगता है। जुआ खेलते वक्त की गांव की एक व्यक्ति ने वीडियो बनाकर social media पर अपलोड कर दिया।

युवाओं का दर्द, नौकरी नही लग रही इसलिए शादी नही हो रही, ये चाचा बोले इस उमर में भी लड़की मिल जायेगी

खत्म हो जाएगा कोरोना, वैक्सीन निर्माता कंपनी का दावा मार्च तक तैयार हो जाएगा कोरोना के नए वैरिएंट का टीका



निलंबित करने के बाद से जांच शुरू.

यह वीडियो जब शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के पास पहुंचा तो जिला शिक्षा अधिकारी एसएस सोलंकी ने मामले को संज्ञान में लेकर आरोपी हेडमास्टर को निलंबित करके इस मामले की जांच शुरू करवा दी है। इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारी एसएस सोलंकी का यह कहना है कि स्कूल परिषद में जुआ खेलने का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद से ही उन्होंने हेडमास्टर रमेश माहौर को निलंबित कर दिया गया है। अभी मामले की जांच की जा रही है।

primary school



Recent Posts