Categories: News

राष्ट्रपति Ram Nath Kovind आने वाले हैं गोरखपुर, ये रहा मिनट टू मिनट कार्यक्रम..

Published by
Ram Nath Kovind

Ram Nath Kovind: भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गोरखपुर में आने वाले हैं । 4 जून से शुरू हो रहे दौरे में महामहिम करीब 20 घण्टे शहर में रहेंगे । इस दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कई कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे । राष्ट्रपति के गोरखपुर दौरे का कार्यक्रम जारी हो गया है । मिनट टू मिनट जारी इस कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति का शहर में शनिवार को करीब 12.30 बजे आगमन होगा। राष्ट्रपति के आगमन के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है ।

शहर के आलाधिकारी राष्ट्रपति के घोषित शेड्यूल के बाबत तैयारियों का जायजा ले रहे हैं । बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गोरखपुर में 4 जून की दोपहर से लेकर 5 जून की सुबह तक प्रवास करेंगे । इस दौरान वह गीता प्रेस से लेकर गोरखनाथ मंदिर तक का भृमण करेंगे । 5 जून को सुबह महामहिम मगहर के लिए रवाना हो जाएंगे।

ये रहा मिनट टू मिनट कार्यक्रम

Ram Nath Kovind

राष्ट्रपति Ram Nath Kovind जी के गोरखपुर आगमन का कार्यक्रम राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा घोषित कर दिया गया है । राष्ट्रपति शहर में 4 जून को दोपहर 12.15 बजे एयरपोर्ट पर उतरेंगे । महामहिम एयरपोर्ट से सीधे सर्किट हाउस रवाना होंगे। करीब 4 घण्टे तक सर्किट हाउस में विश्राम करने के बाद शाम 5 बजे वह गीता प्रेस के कार्यक्रम में शामिल होंगे । इस दौरान गीता प्रेस परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम को भी राष्ट्रपति सम्बोधित करेंगे । करीब 20 मिनट कार्यक्रम को सम्बोधित करने के अलावा वह गीता प्रेस का भृमण भी करेंगे। इस दौरान वह 1 घण्टे तक गीता प्रेस में मौजूद रहेंगे ।

शाम करीब 6 बजे वह गोरखनाथ मन्दिर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। गोरखनाथ मन्दिर में गुरु गोरखनाथ के दर्शन करने के पश्चात मन्दिर परिसर में आयोजित लाइट एंड साउंड शो देखेंगे । गोरखनाथ मन्दिर में भी वह 1 घण्टे रहेंगे। इसके बाद राष्ट्रपति का काफिला वापस सर्किट हाउस के लिए प्रस्थान कर जाएंगे । करीब 10 मिनट तक सर्किट हाउस में विश्राम करने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी रामगढ़ ताल के किनारे नया सवेरा जाएंगे। यहां वह करीब 20-25 मिनट रहेंगे । इसके बाद राष्ट्रपति वापस सर्किट हाउस आएंगे और रात्रि विश्राम करेंगे । सुबह 8.30 बजे महामहिम का काफिला मगहर के लिए रवाना हो जाएगा।

गीता प्रेस में तैयारियां जोरों शोरों पर

Ram Nath Kovind

राष्ट्रपति Ram Nath Kovind के गीता प्रेस आगमन के मद्देनजर तैयारियां जोरों शोरों पर हैं । गीता प्रेस में रंग-रोगन करवाया जा रहा है । इस दौरान परिसर को भव्यता प्रदान करने के लिए फर्म लगातार कार्य मे जुटी हुई है । गीता प्रेस में बने लीला चित्र मन्दिर को फूलों से सजाया जा रहा है । सम्भावना जताई जा रही है कि राष्ट्रपति लीला चित्र मन्दिर में मौजूद देवी- देवताओं के चित्रों को 15-20 तक देखने के लिए आ सकते हैं ।

बता दें कि राष्ट्रपति Ram Nath Kovind के गीता प्रेस आगमन के दौरान उनका एक कार्यक्रम भी है जिसे महामहिम को सम्बोधित करना है । यह कार्यक्रम गीता प्रेस परिसर के उत्तरी गेट के पास होना है । वहां पंडाल लगाया जा रहा है । तापमान नियंत्रित रखने के लिए टावर ac भी लगाए जा रहे हैं । इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से परिसर के आसपास के मकानों में रहने वाले लोगों का सत्यापन किया जा रहा है और पिछले कुछ दिनों में नये आये लोगों,किराएदारों की डिटेल खंगाली जा रही है । इस दौरान प्रशासन के आलाधिकारी शहर में सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी सम्भाले हुए हैं ।

बता दें कि राष्ट्रपति का सम्बोधन जिस जगह पर होना है वह जगह आसपास के ऊंचे बने मकानों से साफ दिखाई देती है ऐसे में गीता प्रेस के आसपास बने मकानों में भी सुरक्षा बल मौजूद रहेंगे । लोगों को दरवाजे और खिड़कियां बन्द रखने के लिए कहा गया है । बता दें कि राष्ट्रपति के शहर में आगमन को लेकर प्रशासन के अलावा खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हो गयी हैं ।

प्रशासन अलर्ट मोड पर

Ram Nath Kovind

भारत के राष्ट्रपति के गोरखपुर आगमन को लेकर शहर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है । SP सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने किराना अतिथि भवन में राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर स्थानीय व्यापारियों संग बैठक की है । राष्ट्रपति के मिनट दर मिनट कार्यक्रम को सही ढंग से पूर्ण करवाने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है । इस दौरान ADG सहित पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा रणनीति तैयार कर ली है ।

बता दें कि प्रशासन ने राष्ट्रपति के कार्यक्रम के लिए तैयारियां कर रही फर्मों को निर्देश दिया है कि 3 जून तक सारी तैयारियां पूरी कर ली जाएं । इस दौरान ADM फाइनेंस और SP सिटी ने भी राष्ट्रपति के शहर आगमन को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए हैं ।

11 साल का बच्चा सोनू चलाता है स्कूल, 35 बच्चों को पढ़ा कर बना दिया है इतना होशियार

इस Photos में आपको क्या दिखाई दिया? देखने का नजरिया बताएगा जिंदगी के किस दौर से गुजर रहे हैं आप..

शहर में 20 घण्टे रहने के बाद मगहर रवाना होंगे महामहिम

Ram Nath Kovind

राष्ट्रपति Ram Nath Kovind गोरखपुर में करीब 20 घण्टे 15 मिनट रहेंगे । इस दौरान वह कुछ कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे । बता दें कि राष्ट्रपति शहर में 4 जून शनिवार को दोपहर में आने के बाद 5 जून रविवार सुबह 8.30 बजे तक शहर में मौजूद रहेंगे । तमाम कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद अपने तय कार्यक्रम के अनुसार वह 5 जून को सुबह 8.30 बजे काशी के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

Recent Posts