Pregnancy test:नौकरी करने वाले लोग दिन रात मेहनत करते हैं। अब तो पिछले सालों से बढ़ती जा रही महंगाई ने लोगों को ऑवर टाइम करने पर मजबूर कर दिया है। नौकरीपेशा लोग बिना छुट्टी लिए विकेंड पर भी काम करते हैं ताकि उनकी कंपनी के साथ-साथ उनका भी प्रोग्रेस हो और आर्थिक स्थिति भी अच्छी रहें। वैसे अपने स्टाफ मेम्बर्स के लिए कंपनियों ने छुट्टी का प्रावधान भी किया होता हैं, साथ ही कई वर्किंग प्लेस पर महिलाओं के लिए अलग से भी छुट्टियों का अरेंजमेंट भी तय होता है। की बार ऑफिस से लीवर ग्रांट की जाती तो कई बार एम्प्लोई भी छुट्टी हासिल करने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपनाते रहते हैं।
Pregnancy test:अब इसी बीच अमेरिका से एक अनोखा ही मामला सामने आया है जहां एक महिला ने लंबी छुट्टी पाने के लिए झूठी प्रेग्नेंसी का नाटक किया। लेकिन जब उसके नाटक का पर्दाफाश हुआ तो उसे अपनी जाॅब से भी हाथ धोना पड़ा।
इस पोस्ट में
Pregnancy test: दरअसल, यह मामला अमेरिका के एक शहर का है। ‘मेट्रो’ की एक रिपोर्ट के अनुसार एक ऑफिस में काम करने वाली 43 वर्षीय रॉबिन फॉल्सम ने अपने बॉस को बताया कि वह गर्भवती है। महिला ने अपने ऑफिस से अपनी सैलरी बढ़ाने और लंबी छुट्टी का फ़ायदा उठाने के लिए खुद को गर्भवती बता दिया था। इतना ही नहीं खुद को प्रेगनेंट साबित करने के लिए उसने फेक बेबी बंप भी लगवा लिया। अपनी इस फेक प्रेगनेन्सी का खेल खेलते हुए बाद में उसने अपने बॉस को छुट्टी के लिए एप्लाई किया।
उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी ने कहा- एक साथ मिलकर लड़ता विपक्ष तो फायदा होता
बाबा की भक्ति में कितना लीन है ये बाबा, Chunavi Chakka
Pregnancy test: रिपोर्ट के अनुसार यह महिला अपने उस नकली बेबी बंप के साथ ही कुछ दिन दफ्तर भी गई थी। इतना ही नहीं अपनी लीव एप्लिकेशन में एक पार्टनर का भी जिक्र किया था लेकिन जांच करने के बाद में उसका यह पार्टनर भी फर्जी निकला। उधर महिला के आवेदन के बाद बॉस ने उसकी छुट्टी भी मंजूर कर दी थी। लंबी छुट्टी मिल जाने पर महिला बहुत ही खुश थी लेकिन उसकी खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी और उसके नाटक का पर्दाफाश हो गया।
Pregnancy test: महिला की पोल उस वक्त खुली जब उसके ही एक सहकर्मी को कुछ शक हुआ था क्योंकि उसने देख लिया था कि महिला का बेबी बंप ऊपर-नीचे हो रहा है। उसने तत्काल ही इस बारे में अपने बॉस को इन्फोर्मेशन दी थी। बाद में उस सहकर्मी का शक सही साबित हुआ। जांच के बाद पता चला कि वह महिला ने प्रेग्नेंट दिखने के लिए एक बेल्ट पहन रखा था, जिससे उसके पेट में बेबी बंप नजर आए। इसके बाद उस कंपनी ने महिला के खिलाफ जांच बैठा दी। आखिरकार उस महिला को नौकरी से भी निकाल दिया गया और उसके ऊपर ऑफिस की ओर से धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज करवाया गया।