prayagraj
prayagraj 21 दिसंबर को पीएम नरेंद्र स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को करोड़ों रुपए की सौगात देंगे। इसके दायरे में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बैंकिंग कारेस्पांडेंट सखी के लाभार्थी भी शामिल हैं। स्वयं सहायता समूह की ओर से संचालित पुष्टाहार उत्पादन इकाइयों को भी करोड़ों रुपए की सौगात मिलेगी। प्रधानमंत्री महिलाओं से इस मौके पर संवाद भी करेंगे। इसी दौरान पीएम मोदी मंगलवार को prayagraj जाएंगे। वहां पर वो 1.60 लाख स्वयं सहायता समूह के खातों में 1000 करोड़ रुपए हस्तांतरित भी करेंगे। इन पैसों से लगभग 16 लाख महिलाएं सीधे लाभान्वित होंगी।
इस पोस्ट में
आपको बता दें कि पीएम मोदी prayagraj दौरे पर महिला स्वयं सहायता समूहों की ओर से चलने वाले 202 पुष्टाहार उत्पादन इकाइयों की आधारशिला भी रखेंगे। इसके साथ ही साथ एक लाख एक हजार लाभार्थियों को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत 20.20 करोड़ रुपए की धनराशि जमा करेंगे। मंत्री नरेंद्र मोदी 80 हजार स्वयं सहायता समूह की प्रत्येक समूह को 1.10 लाख रुपए की दर से 880 करोड़ रुपए का ‘सीआईएफ’ भी देंगे। इसके साथ ही साथ 60 हजार स्वयं सहायता समूह को प्रत्येक समूह 15000 रुपए की दर से कुल 120 करोड़ रुपए भी देंगे।
पत्थर काट कर अपना पेट पाल रही है, 80 साल की केसरी दादी
बच्चे वायलिन बजा रहे हैं और रो भी रहे हैं, क्या है मामला
गौरतलब है कि पुष्टाहार उत्पादन इकाइयों के जरिए ही करीब 4 हजार महिलाओं को सीधे रोजगार मिलेगा। हर यूनिट ‘आईसीडीएस’ के अंतर्गत यूपी के 6सौ ब्लाकों में सहायक पुष्टाहार सामग्री भी वितरित करेंगी। स्वयं सहायता समूह को सरकार के इस पहल से प्रत्येक वर्ष 5000 करोड़ रुपए के बिजनेस का अवसर मिलेगा। हालांकि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही बीजेपी नेता लगातार जनता के बीच अपना संपर्क बना रहे हैं।