Prayagraj: आज की तनावपूर्ण जिंदगी में कई बार ऐसा होता है कि हम किसी बात को लेकर डिप्रेशन में चले जाते हैं । घर या परिवार अथवा किसी करीबी द्वारा की गई बात हमें इतना आहत कर देता है कि जिंदगी ही छोड़ देने का मन करता है । हम बाहर वालों की बातों और तानों को तो सह लेते हैं लेकिन अपनों द्वारा की गई बातें,व्यवहार हमें अंदर से चुभता रहता है । कुछ ऐसा ही वाकया प्रयागराज की रहने वाली इस लड़की के साथ हुआ।
घर मे बहनों से हुई कहासुनी और झगड़े ने इस लड़की को इतना आहत कर दिया कि यह घर से निकलकर नैनी पुल पर आकर बैठ गयी और यमुना में छलांग लगाने की तैयारी करने लगी ।
इस पोस्ट में
Prayagraj के नैनी नए पुल की यह घटना 2 दिन पहले 29 मई की है जब एक क्रीम कलर का सूट पहने युवती नए पुल की रेलिंग पर आकर बैठ गयी और यमुना में कूदने की कोशिश करने लगी । आसपास मौजूद भीड़ ने जब यह नजारा देखा तो लड़की चिल्लाने लगी और रोते हुए पास न आने की धमकी देने लगी। पुल पर देखते ही देखते भीड़ लग गयी लेकिन कोई भी पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था।
मौजूद भीड़ में बहुत से लोग यह जानने की कोशिश कर रहे थे कि आखिर यह लड़की आत्महत्या क्यों करना चाहती है । इस दौरान लड़की चिल्ला रही थी और किसी को भी बचाने न आने देने के लिए कह रही थी । उसके मुंह से बार बार यही बात निकल रही थी कि हम जीना नहीं चाहते ।
इस बीच लड़की को लोगों ने बातों में उलझाए रखा ताकि वह छलांग न लगा दे। लड़की किसी को भी अपने पास आने नहीं दे रही थी। कह रही थी कि अगर कोई पास आया तो छलांग लगा देंगे । इस बीच पुल पर मौजूद भीड़ भी उसके पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही थी और दूर से ही मोबाइल से लोग रेलिंग पर बैठी लड़की का वीडियो बना कर शेयर कर रहे थे । इसी बीच पीछे से आये एक युवक ने साहसपूर्ण ढंग से लड़की को पीछे से पकड़कर नीचे उतार लिया ।
यह सब युवक ने इतनी तेजी से किया कि लड़की तक कुछ समझ नहीं पाई । अब इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है । जहां लोग लड़की पर तरह तरह की बातें कर रहे हैं वहीं युवक के बुद्धिमत्ता पूर्ण किये गए रेस्क्यू की भी तारीफ कर रहे हैं ।
Prayagraj के कीडगंज की रहने वाली लड़की का नाम रोशनी है । रोशनी 3 बहनें हैं । 2 दिन पहले किसी बात पर बहन से झगड़ा हो गया था । इसी बात पर लड़की जान देने नैनी नए पुल पर पहुंची थी । रेलिंग पर बैठी लड़की को जब युवक ने पीछे से पकड़कर नीचे उतार लिया तब भी लड़की जान देने की बात बार बार करती रही ।
शक्तिमान स्टाइल में Bike Stunt करना पड़ा महंगा, स्टंट बाद समेत दो दोस्तों को हुआ जेल, बाइक भी जॉब्स
11 साल का बच्चा सोनू चलाता है स्कूल, 35 बच्चों को पढ़ा कर बना दिया है इतना होशियार
इसी बीच किसी ने कीडगंज थाने की पुलिस को सूचना दे दी । मौके पर पहुंची कीडगंज पुलिस ने लड़की को तमाम देर तक समझाया और काउंसलिंग की तब जाकर लड़की घर जाने को राजी हुई । रोशनी नाम की इस लड़की को यमुना में कूदने से बचाने के बाद भी समझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि कुछ देर बाद लड़की को समझा बुझाकर कीडगंज स्थित उसके घर पहुंचा दिया गया है ।
अपनी जान पर खेलकर और जिस सफाई से रेलिंग पर पैर लटकाए कूदने को तैयार बैठी युवती को एक शख्स ने बचाया उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है । यदि थोड़ी सी भी लापरवाही होती तो लड़की की जान जा सकती थी। ऐसे में सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में लड़की का रेस्क्यू करने वाले युवक की खूब तारीफ की जा रही है ।