Categories: News

PM Modi बोले- सुशासन के लिए करेंगे काम, तो बॉलीवुड एक्टर ने किया ऐसा कमेंट, लोगों ने भी दी कड़ी प्रतिक्रियाएं.

Published by

प्रकाश राज के प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसने पर लोगों ने की खिंचाई

PM Modi

PM Modi: भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 7 जून को ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC)के भाजपा पार्षदों से नमस्तक भेंट की। पीएम मोदी ने इस मुलाकात की एक तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा,”जीएचएमसी में @BJP4Telangana के पार्षदों और तेलंगाना के अन्य पार्टी नेताओं से मुलाकात का समय भावनात्मक व अतुल्य रहा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट में यह भी लिखा कि हमने सामुदायिक सेवा प्रयासों पर ध्यान केंद्रित करने और जमीनी स्तर पर लोगों की हर संभवतः मदद करने पर व्यापक चर्चा हुई।तेलंगाना में सुशासन और परिवार वादी कुशासन को खत्म करने के लिए भाजपा प्रयत्न करेगी।

प्रकाश राज ने इसे “पाखंड”कहा

PM Modi

इसे शेयर करते हुए प्रोड्यूसर, और साउथ फिल्मों के मशहूर विलेन का किरदार बखूबी निभाने वाले एक्टर प्रकाश राज ने लिखा,”सर जी, पाखंड की भी सीमा होती है। कैसे कर लेते हो आप ये सब? बस ऐसे ही पूछ रहा हूं।” प्रकाश राज के इस ट्वीट पर कई लोगों ने अपनी कड़ी प्रतिक्रियाएं दी। शिवा नाम के यूजर ने अपने ट्वीटर हैंडल से लिखा कि,”हे, राजनीतिक लड़के…क्या आप अपने हैदराबाद में नाबालिगों द्वारा गैंगरेप की घटना के बारे में भी कुछ शब्द बोलने का साहस क्यों नही करते,क्या आप डरते हैं?

वही दूसरी तरफ एक अन्य यूज़र ने लिखा,”ज्यादातर फिल्मों में आप खलनायक के रूप में दिखाई पड़ते है। लेकिन, इन दिनों हम समझ सकते हैं आप अपनी रियल लाइफ में भी खलनायक ही हैं।

PM Modi के सपोर्टर्स ने लगाई एक्टर की क्लास

PM Modi

द चिरार नाम के एक यूजर लिखते है,”भाई तुम कहां हो? जुबली हिल्स रेप केस पर कोई प्रतिक्रिया क्यों नहीं देते? यह भी हो सकता है कि आपने उस खबर के बारे में न सुना हो और न ही कभी इसपर चर्चा की हो. तो इसलिए आपसे विनती है कि निष्पक्ष रहें।” सीटी जेन स्पीक्स नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया,”हम एक खलनायक एक्टर से अच्छे बयान की कामना नहीं कर सकते हैं। आप हमेशा इस नकारात्मक सोच वाले दिमाग के साथ ही रहते हो?

तोप से पाकिस्तान के 4 टैंक उड़ाने वाले जवान के नाम पर बना पार्क, दारू बाजों का अड्डा बन गया

हल्दी-मेहंदी रस्में, 7 फेरे और खुद ही भरी अपनी मांग, क्षमा बिंदु ने खुद से कर ली शादी..

”भरत जैसे यूज़र ने लिखा,”टीआरएस से आपकी राज्यसभा सीट का क्या हुआ उसके बारे में भी कभी चर्चा कीजिये.. उलटा पड़ गया ना। सिर्फ पूछ रहा हूं।”ग्यानेश्वर रेड्डी ने लिखा,”सबसे बुरा चरित्र वाला सर्वश्रेष्ठ अभिनेता’ सबसे खराब दिमाग वाला एक सर्वश्रेष्ठ कलाकार।” सुधींद्र ने लिखा,”ऐसे ही पूछ रहा हूं, आप हमेशा बेवकूफी भरा ही शब्द क्यों इस्तेमाल करते हैं। बेहतर होगा कि आप पाकिस्तान या बांग्लादेश जैसे देश से हार जाएं और अपनी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का भरपूर आनंद लें।

PM Modi इस वक्त तेलंगाना राज्य के दौरे पर गए हुये है.

आपको बता दें कि PM Modi ने GHMC के भाजपाई विधायकों से मुलाकात कर विश्वास व्यक्त किया कि उनकी पार्टी भाजपा तेलंगाना में सुशासन देने का प्रयास करेगी। और परिवारवादी कुशासन को खत्म करने का काम करेगी। इस दौरान राज्य भाजपा प्रमुख बंदी संजय कुमार और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी भी उस सभा मे उपस्थित रहे।आपको बताते चले कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस समय तेलंगाना राज्य के दौरे पर है।जहाँ वे अपने नई योजनाओं का शिलान्यास करने पहुंचे हैं।

Recent Posts