Categories: News

Postmaster ने कर दिया ‘खेला’, ग्राहकों के जमा 1 करोड़ रुपये सट्टे में उड़ाए, हुआ गिरफ्तार

Published by
Postmaster

Postmaster: आदमी पाई पाई जोड़कर अपनी गाढ़ी कमाई बैंक या पोस्ट ऑफिस में जमा करता है ताकि भविष्य सुरक्षित और आरामदायक रहे । लेकिन जब उसकी मेहनत की कमाई के साथ धोखाधड़ी होती है तो आदमी बेचारा साबित होकर रह जाता है । फिर न कोई उसकी बात सुनने वाला कोई होता है न ही उसकी गाढ़ी कमाई वापस मिलने की आस दिखती है । कुछ ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश के सागर जिले से सामने आया है ।

बीना थाना क्षेत्र स्थित पोस्ट ऑफिस के उप Postmaster( डिप्टी पोस्ट मास्टर) ने ग्राहकों की पोस्ट आफिस में जमा करीब 1.25 करोड़ रुपए की रकम आईपीएल के सट्टे में लगा दी । मामले की जानकारी तब हुई जब ग्राहक एफ डी पूरी होने पर पैसा निकालने डाकघर पहुंचे । फिलहाल आरोपी उप डाकपाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।

उप Postmaster ने पहले खुलवाए फर्जी खाते, बाद में पैसा सट्टे में उड़ा दिया

Postmaster

सागर जिले में स्थित बीना उप डाकघर में उप डाकपाल के रूप में कार्यरत विशाल अहिरवार से कुछ समय पहले महावीर साहू,वर्षा बाथरी, किशोरी देवी सहित कई लोगों ने डाकघर में खाता खुलवाया था। डाकघर में तैनात डिप्टी पोस्टमास्टर विशाल अहिरवार ने इन सबके फर्जी खाते खोलकर फर्जी खाता नम्बर देते हुए रकम जमा करा ली । FD( सावधि जमा) पूरी होने पर पिछले दिनों ग्राहक पैसे उठाने डाकघर पहुंचे । खाता नम्बर देने पर पता चला कि खाता नम्बर फर्जी है और उनके खाते में कोई रकम जमा नहीं हुई। यह सुनकर धोखाधड़ी के शिकार उपभोक्ताओं के पैरों तले जमीन खिसक गई।

मामला खुला तो पुलिस में शिकायत की, पोस्ट मास्टर हुआ गिरफ्तार

Postmaster

बीना स्थित डाकघर में जब लोगों के पैसों में हुई हेरा फेरी की बात खुली तो उस डाकघर में पैसा जमा करने वाले लोग भागे भागे पोस्ट ऑफिस पहुंचे । डाकघर पहुंचने पर मालूम हुआ कि करीब 20 लोगों के पैसों के साथ धोखाधड़ी हुई है । धोखाधड़ी के शिकार लोगों ने मिलकर बीना थाने में जाकर एप्लिकेशन दी। बीना थाना प्रभारी अजय धुर्वे ने बताया कि डाकघर में लोगों के पैसों के साथ धोखाधड़ी हुई है ।धोखाधड़ी करने वाले बाबू( उप डाकपाल) विशाल अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया गया है

और उस पर आई पी सी की धारा 420, 408 के तहत कार्यवाही की जा रही है । प्रारंभिक पूछताछ में डाकपाल विशाल ने अपना जुर्म कबूल लिया है और लोगों के पैसों को आईपीएल के सट्टे में लगाना स्वीकार किया है । उसने पूछताछ में बताया है कि वह ऑनलाइन सट्टा खिलवाने वाले apps के माध्यम से आईपीएल सट्टे में सारा पैसा लगा कर गंवा दिया है ।

मुख्यमंत्री के शहर का ऐसा गांव जहां आज भी बिज़ली नही, रास्ता नहीं और सभी गवार हैं

Supreme Court ने दलील दे रहे वकील पर ही ठोक दिया 8 लाख का जुर्माना, जानिए क्या है पूरा मामला

लोगों ने जोड़कर जमा किये थे पाई पाई रुपये, अब वापस पाने को भटक रहे

Postmaster

बीना की रहने वाली वर्षा बाथरी 2 बच्चों की मां हैं। पति की मौत पिछले वर्ष कोरोना महामारी से हो गयी थी जबकि ससुर की मृत्यु पहले ही हो चुकी है । वर्षा बाथरी बताती हैं कि पति ने बच्चों के भविष्य के लिए डाकघर में 9 लाख रुपये की FD करवाई थी अब जब डाकघर में पैसे लेने पहुंचे तो खाते से पैसे गायब हैं । वर्षा ने बताया कि डाकघर में उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है । वहीं डाकघर में डेरा जमाए बैठी बुजुर्ग किशोरी देवी बताती हैं कि उनके भी करीब 5 लाख रुपए डाकखाने में जमा थे ।

उनकी 4 बेटियां हैं जिनमे 2 की अभी शादी होनी है । उनके भी खाते से रकम गायब है । बताया जा रहा है कि उप पोस्ट मास्टर विशाल अहिरवार ने करीब 1 करोड़ 25 लाख रुपयों का गबन किया है । यही नहीं उसने इस पैसों को आईपीएल के सट्टे में खर्च कर डाले हैं ।

Recent Posts