Categories: News

10 तोला Gold पुलिस ने चूहों के पास से बरामद किया, जिसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपए…

Published by
Gold

Gold: पुलिस द्वारा सुलझाए गई तमाम वारदातों के बारे में आपने सुना होगा। पुलिस ऐसे में बहुत से सुराग खोजती रहती हैं। बहुत से लोगों की मदद लेती है और फिर तो अपराधी को पकड़ लेती हैं। लेकिन इस बार यह मामला थोड़ा हटकर है। इस बार 10 तोला सोना गायब हुआ, सीसीटीवी भी खंगाले गए, एक भिखारी के हाथों में सोने की पोटली भी देखी गई। लेकिन सोना तो उस भिखारी के पास से नहीं बल्कि चूहों के पास से बरामद हुआ।

10 तोला Gold चूहों के कब्जे में था

Gold



बता दें कि मुंबई पुलिस ने यहां के दिंडोशी इलाके कि कचरे के ढेर से 10 तोला का Gold बरामद किया है। इससे पहले यह सोना एक चूहा लेकर घूम रहा था। हालांकि बड़ा पाव की थैली समझकर भिखारी ने कचरे में फेंक दिया था। जिसके बाद से यह पहले एक चूहे के हाथ में लगी तथा वह इसे लेकर इधर-उधर घूमने लगा। यह सब सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सीसीटीवी की मदद से ही पुलिस ने सोने की गहनों वाली थैली कचरे के ढेर पर बैठे चूहों के पास से जब्त की।




इसके बाद से पुलिस ने यह थैली उस महिला को सौंप दी, जिसकी यह थी। लगभग 5 लाख रुपए की कीमत का यह Gold दिंडोशी पुलिस स्टेशन की क्षेत्र में आरे कॉलोनी क्षेत्र में रहने वाली सुंदरी नामक महिला का था। वो अपनी बेटी की शादी के कर्ज को चुकता करने के लिए घर में रखे 10 तोले सोने के गहने बैंक में गिरवी रखने जा रही थी।

Gold

थैली भिखारी के हाथ लगी थी



बैंक जाते वक्त रास्ते में सुंदरी ने एक भिखारी महिला तथा उसके बच्चे को देखा। उन्होंने अपनी थैली में रखे हुए कुछ बड़ा पाव उस बच्चे को दिए तथा वहां से चली गई। हालांकि बैंक पहुंचकर महिला के होश उस समय उड़ गए जब उन्हें या पता लगा कि उन्होंने भिखारी के बच्चे को बड़ा पाव के साथ सोने के गहने भी दे आई हैं।

इस बात का पता लगते ही महिला तुरंत बैक से निकलकर उस जगह पर पहुंची जहां भिखारी महिला तथा उसका बच्चा बैठा था। लेकिन पहुंचने से पहले ही वह भिखारी महिला वहां से जा चुकी थी। इसके बाद से सुंदरी ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दे दी। दिंडोशी पुलिस जल्द ही स्टाफ पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर भिखारी महिला का पता लगा लिया।

अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन कारियों ने ऐसी ट्रेन जलाई की सब धूं धूं करके जल गया

“फौज में जिसे आना है आये” कहने वाले मंत्री V K Singh की लग गयी क्लास, लोग बोले- आप 62 की उम्र में नौकरी बढ़वाने कोर्ट क्यों गए थे

Gold खोज लिया पुलिस ने




आपको बता दें कि पुलिस जल्द ही भिखारी महिला तक पहुंच गई। उसने यह बताया कि बड़ा पाव सूखा होने की वजह से उसने उसे कचरे के ढेर की थैली के साथ फेंक दिया। हालांकि पुलिस ने कचरे के ढेर में खली की तलाश शुरू की लेकिन वह वहां पर नहीं मिली। इसके बाद से पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तथा यह पाया कि जिस थैली को पुलिस ढूंढ रही है वह एक चूहे के कब्जे में है।

एक चूहा उस थैली में घुसकर उसमें रखे बड़ा पाव को खा रहा था तथा इधर-उधर घूम रहा था। इसके पास से पुलिस ने उस चूहे का पीछा किया। लेकिन पुलिस की पकड़ में आने से पहले ही वो थैली को लेकर पास के नाले में घुस गया। कोई अन्य रास्ता सोचता ना देख पुलिस ने नाले के भीतर घुसकर सोने के गहनों वाली थैली को बाहर निकाला तथा उसे सुंदरी को वापस लौटा दिया।





Recent Posts