उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक दिव्यांग महिला ने अपने स्थानीय पुलिस पर आरोप लगाए।महिला ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब भी महिला अपनी बेटी को ढूंढने की बात करती हैं तो पुलिस कर्मी कहते हैं कि गाड़ी में डीजल डलवा दो तो आपकी बेटी को ढूंढूंगा। महिला ने आरोप लगाए कि पुलिस कर्मी उसके सामने असभ्यता से पेश आते हैं और डांट फटकार कर भगाते हैं।
गुड़िया नाम की दिव्यांग महिला ने बताया कि उसने 1 महीने पहले स्थानीय पुलिस थाने में अपनी नाबालिग बेटी के अपहरण मामले में अपने रिश्तेदार की रिपोर्ट लिखाई थी। तो पुलिस ने उसकी कोई सहायता नहीं की और और दिव्यांग महिला ने कहा कि उनका रिश्तेदार पुलिस वालों से मिला हुआ है इसलिए पुलिस कोई सहायता नहीं कर रही है। महिला का पति नहीं है और छोटे बच्चों की उसके ऊपर जिम्मेदारियां हैं। महिला ने कहा कि पिछले एक माह से मेरी कोई सुनवाई नहीं हो रही है थाने जाते हैं तो पुलिस वाले भगा देते हैं।
ग्रामीण कानपुर के एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने कहा है कि महिला की शिकायत डीआई ने सुन ली है और वह एक टीम बना रहे हैं जो उस दिव्यांग महिला की नाबालिग बेटी की खोज करेंगे। और इस बात की भी जांच की जाएगी कि महिला की बयान के मुताबिक डीजल डलवाने की बात सही है तो अपराधियों को सजा दी जाएगी।