इस पोस्ट में
police ki gundagardi: यह मामला पलातू जिले के हैदरनगर मुख्यालय का है । जहां पर बटताया जा रहा है कि गुरुवार की रात थाने के कुछ पुलिसकर्मियों ने शराब पी। जब वह शराब पी रहे थे तो साथ ही अंडे भी खा रहे थे ।अंडे में नमक कम था तो इसी कारण पुलिस वालों ने दुकानदार के साथ गाली गलौज की। और पास में खड़े अन्य युवकों ने police ki gundagardi वालों को रोका तो उन युवकों का मोबाइल पटक दिया और पिटाई कर दी। जिले के SP ने बताया की इस संबंध में अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है और पता लगने पर दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी। जिले के हैदरनगर थाना में पदस्थ जवान राजा और ड्राइवर प्रदीप शाम करीब 7:00 बजे हैदर नगर रेलवे गुमटी के पास शराब पी रहे थे। उसी वक्त उन्होंने अंडे की दुकान से आमलेट खरीदा और नमक कम होने पर दुकानदार को गालियां देने लगे और उन्हीं पर कुछ युवक मौजूद थे। उन्होंने ऐसा करने पर पुलिस वालों को रोका तो उन युवकों के साथ मारपीट की और उनका मोबाइल लेकर पटक दिया ।
सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अजीत कुमार मुंडा मौके पर पहुंचे लेकिन पहले वह आरोपी police ki gundagardi मौके पर फरार हो गए। लोगों ने आरोप लगाया है कि थाने से पहले फोन करके उन पुलिसवालों को भगा दिया । अंडा दुकानदार थाना प्रभारी को इस घटना की पूरी जानकारी दी । इस घटना को लेकर पीड़ितों ने विधायक कमलेश कुमार सिंह को इस घटना की जानकारी फोन पर बता दी। जिसके द्वारा विधायक ने युवकों को कार्यवाही का दिलासा दिया । पीड़ित अब जिले के अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा को आवेदन देकर पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग करेंगे।
ये सब चोर हैं लूट लूट कर खा रहे, किस पार्टी की इतनी बेइज्जती कर दी इस आदमी ने
यति नरसिंहानंद के खिलाफ करानी पड़ी बीबीसी न्यूज़ को F.I.R. दर्ज
आरोपियों को तत्काल हैदर नगर से नहीं हटाया गया तो वह राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और आला police ki gundagardi अधिकारियों से मिलकर मामले की जांच कर कार्यवाही की मांग करेंगे। उन्होंने कहा है कि जल्द कार्यवाही नहीं की तो आंदोलनात्मक रुख भी अपनाने को बाध्य होंगे। दोनों पुलिसकर्मियों ने दिन में भी बाजार में उत्पात मचाया। उन्होंने बेवजह कई अन्य ग्रामीणों की भी पिटाई की है। दोनों पुलिसकर्मियों की हरकत से हैदरनगर के लोग आक्रोश में है। जिन पुलिसकर्मियों पर समाज में फैली बुराइयों पर नियंत्रण लगाने की जिम्मेदारी है। वह इस प्रकार की गैर जिम्मेदाराना हरकत करेंगे तो समाज में क्या मैसेज जाएगा। इसलिए इस प्रकार के पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही होनी चाहिए। जिससे अन्य पुलिसकर्मी या ऐसे पदों पर बैठे लोग सीख लें कि इस प्रकार का कृत सही नहीं ठहराया जा सकता।