Poco X6 5G: 7000 रु सस्ते में घर लाएं ये तगड़े Camera वाला फोन, फटाफट चार्ज हो जाएगी इसकी 5100 mAh की बैटरी

Poco X6 5G

क्या है फोन मे खास

Poco X6 5G: हाइलाइट्स Poco X6 5G में 6.67 inch का 1.5K AMOLED DOT DISPLAY दिया गया है. Poco X6 में ट्रिपल रियर Camera सेटअप मिलता है.पावर के लिए इस फोन में तगड़ी 5,100mAh की बैटरी दी गई है.

भारत में Poco के फैंस की संख्या भी कुछ कम नहीं है, और ऐसा इसलिए भी है क्योंकि कंपनी एक से बढ़ कर एक फोन लॉन्च करती रहती है. ज़्यादातर लोग सस्ते दाम में कोई अच्छा सा फोन तलाश करते हैं, और बहुत से लोग तो ऐसे भी हैं जो नया फोन तभी लेते हैं जब उसपर कोई अच्छाऑफर दिया जा रहा हो. तो अगर आप भी इनमें से ही एक हैं और किसी बढ़ियां डील की तलाश में हैं तो आपके लिए Poco X6 5G को काफी सस्ते दाम पर खरीदने का मौका दिया जा रहा है.

Poco X6 5G

कितने में खरीद पाएंगे Poco X6 5G

अमेज़न के Mobile सेगमेंट पेज पर कई फोन पर दमदार डील दी जा रही है. यहीं पर लाइव हुए एक बैनर से पता चला है कि Poco X6 5G को 24,999 रुपये के बजाए 17,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

यानी कि इसकी खरीद पर करीब 7000 रुपये तक का फायदा पाया जा सकता है. आपको बता दें कि इस कीमत के साथ बैंक ऑफर जुड़ा हुआ है. इस फोन की सबसे खास बात इसमे आपके लिए 120Hz AMOLED डिस्प्ले दी गई है. अगर आपके बजट में ये फोन हैं या फिर आप नया फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आइए इस फोन के सभी फीचर्स के बारे में जान लेते हैं.

Poco X6 5G

बिना इंटरनेट के हो सकता है यूपीआई पेमेंट, यहां देखें स्टेप बाय स्टेप तरीका

महिला कांस्टेबल ने खुद कहा कि खाकी की आड़ में भेडिए छुपे हुए हैं

कैसी रहेगी फोन की स्क्रीन और प्रोसेसर

Poco X6 5G Mobile में यूज़र्स को 6.67 inch का 1.5K AMOLED DOT DISPLAY दिया गया है. इसपर 120Hz रिफ्रेश रेट, 2160Hz Touch सैंपलिंग रेट, 1800 Nits पीक ब्राइटनेस और सेफ्टी के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन मिल जाता है.

परफॉरमेंस के लिए फोन में ऑक्टा कोर 2.4Ghz वाला Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट मिलता है. यह चिप 4nm प्रोसेस पर बेस्ड है इसके साथ एन्ड्रेनो 710 GPUभी मौजूद है. Poco X6 5G स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर काम करता है.

Poco X6 5G

मिलता है बेहतरीन Camera

कैमरे के तौर पर Poco X6 में ट्रिपल रियर Camera सेटअप मिलता है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट के साथ 64 Megapixels का प्राइमरी, 8 Megapixels का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 Megapixels का माइक्रो सेंसर मिलता है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 Megapixels फ्रंट Camera सपोर्ट मिलता है.

पावर के लिए इस फोन में तगड़ी 5,100mAh की Battery दी गई है, और इसको चार्ज करने के लिए 67W की Turbo चार्जिंग मिलती है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में डुअल सिम 5G, 4GLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2 जैसे कई फीचर्स मिल जाते हैं. डिवाइस में डुअल स्पीकर, Dolby Atmos सपोर्ट दिया गया है.

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts