Categories: News

PM Narendra Modi ने दिया आश्वासन, भारत का हर व्यक्ति यूक्रेन से आएगा सुरक्षित, चल रहा ऑपरेशन गंगा

Published by
PM Narendra Modi ने दिया आश्वासन

PM Narendra Modi ने रविवार को यह कहा कि केंद्र सरकार यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए दिनों रात काम कर रही हैं। यूपी के बस्ती में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने यह कहा कि “ऑपरेशन गंगा” के अंतर्गत हजारों भारतीय नागरिकों को सुरक्षित घर वापस लाया गया है।

हर भारतीय वैश्विक स्थिति पर नजर रख रहा


PM Narendra Modi उन्होंने यह कहा कि इस वक्त हर भारतीय वैश्विक स्थिति पर नजर रख रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा भारत में हमेशा अपने प्रत्येक नागरिक के जीवन की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी हैं। जहां पर भी कभी संकट आया है हमने अपने नागरिकों को वहां से सुरक्षित वापस लाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

राज्य सरकारों को चिकित्सा शिक्षा के लिए भूमि आवंटित की योजना तैयार करनी चाहिए.


PM Narendra Modi बता दें कि रूस के सैन्य अभियान के बाद चिकित्सा का अध्ययन करने वाले कई भारतीय छात्र यूक्रेन में ही फंस गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने स्वास्थ्य क्षेत्र पर केंद्रीय बजट घोषणाओं पर एक वेबीनार के दौरान ही सुझाव दिया कि राज्य सरकारों को चिकित्सा शिक्षा के लिए भूमि आवंटन की योजना भी तैयार करनी चाहिए। ताकि देश से बच्चों को बड़ी संख्या में पढ़ाई के लिए दूसरे देशों यानी कि विदेशों में न जाना पड़े।

बनारस वाले मिश्रा जी

बम विस्फोट से दहशत प्रयागराज में पोलिंग बूथ के पास, मौके पर एक युवक की मौत

घर वापसी यूक्रेन में फंसे भारतीयों की

भारत ने अपने फंसे हुए नागरिकों को निकालने की शुरुआत पहले निकासी उड़ान AI1944 के साथ की, जिसमें से 219 लोगों को बुखारेस्ट से मुंबई लाया गया। अधिकारियों ने बताया कि दूसरी निकासी उड़ान, AI1944, 250 भारतीय नागरिकों को वापस लाकर दिल्ली में ही उतरी है। जबकि ऑपरेशन गंगा की तीसरी उड़ान AI1944, बुडापेस्ट यानी कि हंगरी से 240 भारतीय नागरिकों को लेकर दिल्ली में उतरी। 198 भारतीय नागरिकों को दिल्ली लाने के लिए चौधरी निकासी उड़ान बुखारेस्ट (रोमानिया) से अब रवाना हुई है।



Recent Posts