Categories: News

PM Narendra Modi: Jammu Kashmir में Prime Minister ने कहा-जिस तरह की जिंदगी आपके पूर्वजों ने गुजारी है मैं आपको नहीं गुजारने दूंगा

Published by
PM Narendra Modi

PM Narendra Modi ने रविवार को जम्मू कश्मीर के सांबा जिले पल्ली ग्राम पंचायत में जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर पूरे देश के पंचायतों को संबोधित भी किया। इसी दौरान उन्होंने प्रदेश को कई सौगातें भी दी। जबकि अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद से पीएम मोदी का ये पहला जम्मू कश्मीर दौरा था।

प्रदेश की सीमाओं को संबोधित करते हुए PM Narendra Modi ने कहा…

PM Narendra Modi




PM Narendra Modi प्रदेश की सीमाओं को संबोधित करते हुए यह कहा है कि आपके माता पिता, दादा दादी तथा नानी नाना को जिन मुसीबतों के साथ जिंदगी बितानी पड़ी। आपको ऐसी जिंदगी कभी भी नहीं जीनी पड़ेगी, मैं करके आपको दिखाऊंगा। कभी ऐसा होता था दिल्ली से एक सरकारी फाइल चलती थी तब जम्मू-कश्मीर पहुंचते पहुंचते ही दो-तीन हफ्ते लग जाते थे। मुझे आज भी खुशी है कि 500 किलो वाट का सोलर पावर प्लांट सीट 3 हफ्ते के भीतर यहां लागू हो जाता है।

बिजली पैदा करना भी शुरू कर देता है। आजादी के अमृत खान यानी कि आने वाले 25 सालों में नया जम्मू कश्मीर विकास की नई गाथा लिखेगा।

जनसमूह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने बताया



गौरतलब है कि उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह कहा है जिन पंचायतों को अधिक अधिकार देने का लक्ष्य, पंचायतों को सही मायने में सशक्तिकरण का केंद्र बनाना ही है। हालांकि पंचायतों की बढ़ती हुई शक्ति, पंचायत को मिलने वाली राशि, गांवों के विकास को नई ऊर्जा दें। इसका भी ध्यान रखा जा रहा है कि सरकार की कोशिश यह रही है कि गांव के विकास से जुड़े प्रत्येक प्रोजेक्ट को प्लान करने तथा उसके अमल में पंचायत की भूमिका ज्यादा होगी।

इससे राष्ट्रीय संकल्पों की स्थिति में भी पंचायत अहम कड़ी बन कर उभरेगी। आजादी का यह अमृत काल भारत का स्वर्णिम काल ही होने वाला है। यह संकल्प सब के प्रयास से सिद्ध होने वाला है।

प्रधानमंत्री ने कहा…



पीएम मोदी ने कहा कि अब बनिहाल कांजीगुंड टनल से जम्मू तथा श्रीनगर की दूरी 2 घंटे से कम हो गई है। जबकि उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला को लिंक करने वाला आकर्षक आर्क ब्रिज जल्द ही देश को मिलने वाला है। दिल्ली-अमृतसर-कटरा हाईवे पर भी दिल्ली से मां वैष्णो देवी के दरबार की दूरी को बहुत ही कम करने वाला है।

केंद्र सरकार की योजनाएं जम्मू कश्मीर में लागू हो रही हैं


PM Narendra Modi ने आगे कहा कि आजादी के सात दशकों के दौरान ही जम्मू-कश्मीर में मात्र 17 हजार करोड़ रुपए का प्राइवेट इन्वेस्टमेंट हो पाया था। बीते 2 वर्षों में यह आंकड़ा 38 हजार करोड़ रुपए पहुंचा है। केंद्र सरकार की योजनाएं अभी यहां तेजी से लागू हो रही हैं। जिसका सीधा फायदा जम्मू कश्मीर के गांव को भी हो रहा है। बिजली कनेक्शन हो, स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत टॉयलेट्स हो, पानी कनेक्शन हो इसका सीधा लाभ जम्मू कश्मीर को ही मिल रहा है। हालांकि दशको-दशक से जो बेड़ियां वाल्मीकि समाज के पांव में भी डाल दी गई थी। उनसे वह मुक्त हुआ है। आज प्रतीक समाज की बेटे-बेटियां अपने सपनों को पूरा कर पा रहे हैं।

आरक्षण का लाभ नहीं मिला…



PM Narendra Modi ने यह कहा है कि जम्मू कश्मीर में वर्षों तक जिन साथियों को आरक्षण का लाभ नहीं मिला है। उन्हें भी अब आरक्षण का लाभ मिल रहा है। बीते 2 से 3 वर्षों में जम्मू कश्मीर के विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं। केंद्र के लगभग पौने दो सौ कानून जो यहां पर लागू नहीं किए जाते थे। हमने जम्मू कश्मीर के प्रत्येक नागरिक को सशक्त बनाने के लिए ही उन कानूनों को लागू कर दिया। इस बार भी पंचायती राज दिवस जम्मू कश्मीर में मनाया जाना एक बड़े बदलाव का भी प्रतीक है।

Bihar Helicopter तो नहीं उड़ा पर ये Up Helicopter उड़ गया

बेटे वेदांत ने देश का नाम किया रोशन, पापा माधवन ने शेयर कर दी ख़ुशख़बरी

पूरे देश की पंचायतों से मैं संवाद कर रहा हूं




PM Narendra Modi ने बताया यह गर्व की बात है जब लोकतंत्र जम्मू कश्मीर में ग्रास रूट तक पहुंचा है। तभी यहां से मैं पूरे देश की पंचायतों से संवाद कर रहा हूं। आज भी अनेक परिवारों को गांव में उनके घर के प्रॉपर्टी कार्ड भी मिले हैं। सौ जन औषधि केंद्र जम्मू कश्मीर की गरीब तथा मिडिल क्लास को सस्ती दवाएं एवं सस्ता सर्जिकल सम्मान देने का माध्यम बनेंगे। न ही यह भूभाग मेरे लिए नया है। मैं भी आप लोगों के लिए नया नहीं हूं। मैं यहां की बारीकियों से अनेक सालों से परिचित हूं। आज जम्मू कश्मीर के विकास को गति देने के लिए यह बहुत बड़ा दिन है।

Recent Posts