Categories: News

PM Modi वर्चुअल करेंगे Ayodhya में बने लता चौक का लोकार्पण, मुख्यमंत्री योगी भी होंगे शामिल

Published by

Ayodhya: सुर सामग्री भारत रत्न लता मंगेशकर की स्मृति में Ayodhya में निर्माणाधीन चौक और उद्यान का अनावरण सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में वर्चुअल नीति से पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। गुरुवार को पीएमओ से हरी झंडी मिलने के बाद से ही अयोध्या पहुंचे प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम और सीएम योगी आदित्यनाथ के सलाहकार सेवानिवृत्त अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने लता स्मृति चौक का निरीक्षण किया एवं 24 सितंबर निर्माण पूरा करने की समय सीमा भी तय की।

इन्हीं अधिकारियों ने एनडीए के उपाध्यक्ष और नगर आयुक्त विशाल सिंह को अन्य आवश्यक निर्देश देते हुए पूरे चौक को भव्यता प्रदान करने तथा उसकी साज-सज्जा का निर्देश भी दिया।

Ayodhya

स्मृति स्थल से रामकथा पार्क के बीच ग्रीन कॉरिडोर बनेगा

बता दें कि स्वर कोकिला लता मंगेशकर की स्मृति में निर्माणाधीन चौक और उद्यान का लोकार्पण समारोह राम कथा पार्क में ही आयोजित किया जाएगा। ये समारोह पूर्वाह्न 11:00 बजे से आयोजित होगा। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ से भावसुमनांजलि अर्पित करने के साथ ही साथ सीएम योगी आदित्यनाथ का भी संबोधन होगा। इसके चलते ही स्मृति स्थल से लेकर रामकथा पार्क के बीच ग्रीन कॉरिडोर बनाने की तैयारियां भी शुरू हो गई है।

ये छोटी बच्ची गाती है और मम्मी बजाती हैं, गजब की जोड़ी है मां बेटी की

19 साल का ये लड़का आज है 1 हजार करोड़ का मालिक, भारत की रिच लिस्ट में हुआ शामिल

हालांकि छठवें दीपोत्सव मेला के साथ ही साथ 28 सितंबर की तैयारियों को लेकर विशेष रुप से बैठक भी की गई एवं विभिन्न विभागों को उनसे संबंधित कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई तथा नियत समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए।

Ayodhya

पद्मश्री डॉ. सोमा घोष समारोह में लता के गीतों को स्वर देंगी

गौरतलब है कि लोकार्पण समारोह में स्वर कोकिला लता मंगेशकर के गीतों की प्रस्तुति प्रसिद्ध फिल्मकार नबेंद्रु घोष की बहू और प्रख्यात शहनाई वादक भारत रत्न की मुंहबोली बेटी पद्मश्री डॉ. सोमा घोष करेंगी। उन्हें समारोह में गाने के लिए 10 मिनट का समय आवंटित किया गया है। इसी मौके पर लता मंगेशकर से संबंधित लघु फिल्म के प्रदर्शन के अलावा भी ऑडियो वीडियो तथा फोटोग्राफ एवं अभिलेख की प्रदर्शनी भी लगेगी।

Ayodhya शोध संस्थान के निदेशक डॉक्टर लवकुश द्विवेदी ने यह बताया कि समारोह में सीएम योगी संस्थान की तरफ से प्रकाशित की जाने वाली ग्लोबल इनसाइक्लोपीडिया आफ रामायण के 10 संस्कारणो का विमोचन करेंगे। इसके अलावा भी संस्थान की तरफ से प्रकाशित अयोध्या विशेषांक इतिहास, विरासत एवं सांस्कृतिक जिसमें अयोध्या के इतिहास सहित अन्य धरोहर की सूचना भी साझा की गई है, का विमोचन करेंगे।

Recent Posts