Categories: News

PM Modi की तरफ से दिल्ली वासियों को मिली सौगात, दिल्ली को मिलेगी जाम से राहत

Published by
PM Modi

PM Modi: प्रगति मैदान टनल 5 अंडरपास आज से लोगों के आवागमन के लिए खोल दिए गए है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इन का उद्घाटन किया और अब इसे दिल्ली और एनसीआर के लोगों को जान से राहत मिलेगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को प्रगति मैदान टनल और 5 अंडरपास का उद्घाटन किया यह सभी रास्ते सभी लोगों के लिए आने-जाने के रास्ते खोल दिए गए हैं और इससे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को जाम से राहत मिलेगी

इस परियोजना का उद्देश्य

इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य है कि प्रगति मैदान में विकसित किए जा रहे प्रदर्शन और सम्मेलन केंद्र को जाम से बचा कर के सुरंग का रास्ता मुहैया कराया जाए अगर बात करें इसको बनाने के लिए लागत की दो लगभग इसमें 920 करोड़ रुपए से ज्यादा का खर्चा पड़ा है इसका उद्देश्य यही है कि दिल्ली में हर रोज ट्राफिक जाम को लेकर के चर्चा बनी रहती है या सुरंग का रास्ता एक बड़ा कदम साबित होगा जाम को कम करने के लिए

PM Modi

6 लेन का है यह कॉरिडोर

अगर इस कॉरिडोर की बात करें तो यहां कॉरिडोर 6लेन है पर इस कॉरिडोर की जुड़े हुए कई रास्ते हैं जैसे कि मुख्य सुरंग प्रगति मैदान से होते हुए इंडिया गेट से जोड़ती है इसके जरिए प्रगति मैदान विशाल बेसमेंट पार्किंग तक पहुंचा जाएगा

ईंधन की बचत होगी

टेरी भारतीय उर्जा अनुशासन संस्था रिसर्च के मुताबिक प्रगति मैदान कॉरिडोर बनाने के बाद अनुमानित 16,400 टन CO2 हर साल कम उत्सर्जित होगी प्रतिकार के हिसाब से ईंधन की बचत प्रति वाहन प्रति घंटे 600 मिलीलीटर होगी जिससे हर साल 54,90,240 लीटर ईंधन बचने का अनुमान लगाया जा रहा है

PM Modi

ऐसी क्या जरूरत पड़ गई कॉरिडोर की

दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी को सौंपी गई रिपोर्ट के मुताबिक रिंग रोड मथुरा रोड और भैरो रोड पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती थी वहां के चौराहे के आसपास के केंद्र जैसे गाजियाबाद, नोएडा, एनसीआर इन जगहों पर इतनी ट्राफिक जाम होती थी कि लोगों को बहुत ही दिक्कत की स्थापना करनी पड़ती थी

इसलिए कॉरिडोर की जरूरत पड़ गई दिल्ली मथुरा एक्सप्रेस-वे के कारण ट्रैफिक लोड और भी ज्यादा बढ़ गई नोएडा और ग्रेटर नोएडा गाजियाबाद और पूर्वी दिल्ली में आवासीय टाउनशिप तेजी से विकास होने के कारण इंडिया गेट पर और आईटीपीओ प्रगति मैदान क्षेत्र आसपास के क्षेत्रों में भी काफी हद से ज्यादा बढ़ने लगी जिससे लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ता था इसलिए सरकार ने यह बड़ा कदम उठाया और कॉरिडोर जैसा सुरंग बनाने का फैसला किया

PM Modi

कॉरीडोर में कौन-कौन सी सुविधा उपलब्ध होंगी

यह कॉरिडोर स्मार्ट फायर प्रबंधन आधुनिक वेजिटेशन स्वचालित जल निकासी डिजिटल रूप से नियंत्रित सीसीटीवी और कुरान के अंदर घोषणा प्रणाली जैसे बेसिक सुविधा उपलब्ध होगी

उद्घाटन के समय PM Modi` ने कहा कि दिल्ली को आज मिलना है इसका इंफ्रास्ट्रक्चर उपहार मिला है साथ ही साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि इस कॉरिडोर को इतना जल्दी तैयार करना इतना आसान नहीं था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि जिन सड़कों पर यह कॉरिडोर बना है उसके आसपास बहुत ही ज्यादा ट्रैफिक वाली जगह है और फिर PM Modi ने कहा कि यह नया भारत है समस्याओं का समाधान भी करता है

ये बच्चा अपनी तोतली आवाज में बता रहा कराटे सिख कर मैं पापा को मरूंगा, सब हंसने लगे

रद्द हुआ IND vs SA का 5वां T20 मैच, सीरीज 2-2 से रही बराबर..

और नए संकल्प भी लेता है और उन संकल्प को पूरा करने के लिए प्रयास भी करता है और PM Modi ने कहा कि देश की राजधानी में विश्व स्तरीय कार्यों के लिए स्टेट ऑफ द सुविधाएं भी हो और इसके लिए भारत सरकार नियंत्रण प्रयास कर रही है

PM Modi

केजरीवाल पर निशाना साधा पीयूष गोयल ने

पीयूष गोयल ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरा प्रोजेक्ट केंद्र सरकार का है पीयूष गोयल का कहना है कि इसमें 80 फ़ीसदी केंद्र की है 20 फ़ीसदी केजरीवाल को देना था देखिए उन्होंने दिया नहीं इंफ्रास्ट्रक्चर का कोई डेवलपमेंट केजरीवाल सरकार ने नहीं किया आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली एनसीआर मैं रहने वाले लोगों को बड़ी सौगात दी और इससे दिल्ली वालों को बड़े स्तर पर प्रदूषण से राहत मिलेगी

Recent Posts