PM Modi: दिल्ली में एक टनल का उद्घाटन करने पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी कचरा उठाते देख बॉलीवुड सिंगर से लेकर युजर्स भी इस पर तंज कस रहे हैं।
19 मई, रविवार को नई दिल्ली के प्रगति मैदान एकीकृत ट्रांजिट कॉरिडोर परियोजना का उद्धाटन करने पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी का एक वीडियो इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। दरअसल, कॉरिडोर का निरीक्षण कर रहे प्रधानमंत्री मोदी को अचानक ही कुछ कचरा और पानी की एक खाली बोतल नजर आ गई! प्रधानमंत्री जी ने न आव देखा न ताव और एक से उठाकर कूड़ेदान में डाल दिया। अब प्रधानमंत्री के इस क्या हादसा क्या हकीकत वाले विडियो पर सोशल मीडिया युजर्स जमकर तंज कस रहे हैं।
इस पोस्ट में
PM Modi के इस सफाई अभियान पर जाने माने फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने लिखा है कि “मेरा प्रणाम पहुंचे। आने वाली नस्लें भी शायद मुश्किल से ही विश्वास करेंगी कि हाड़-मांस से बना हुआ कोई ऐसा इंसान ऐसा भी धरती पर चल-फिर रहा था। आइंस्टाइन बाबा की दूरदर्शिता को शत शत नमन।” वहीं पत्रकार अजित अंजुम ने लिखते हैं कि “आसपास क्यों कोई नहीं होता है ? सिर्फ सर अकेले अकेले ही ये सब क्यों करते हैं?”
मशहूर गायक विशाल ददलानी ने कहा कि “बहुत खूब! इसके बाद, उन्हें टिकटोक वीडियो में बना लेना चाहिए, जिसमें एक प्रेमिका जहर वाला पानी पीअर मरने का नाटक करती है, फिर वह अपने नए बॉयफ्रेंड के साथ घूमती है और जहर मुंह से निकाल देती है।” वहीं, कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत लिखती हैं कि “कैमरों के लिए अपने जीवन के हर एक क्षण को व्यवस्थित करना कठिन होना चाहिए।”
सोशल मीडिया पर मंजुल नाम के यूजर ने लिखते हैं कि “यह तो बहुत ज्यादा हो गया है कि अब तो आइडियाज भी रिपीट करने पड़ रहे हैं। या फिर अब स्वच्छतावीर स्कीम लांच होने वाली है। देखिए दिल्ली में हमारे PM Modi जी बिना किसी सुरक्षा के, कूड़ा बीनते, कैसे मजे से घूम रहे हैं। बस विपक्ष शासित राज्यों से ही उनके लिए ‘ज़िंदा वापस आ पाना’ एक बहुत ही बड़ी उपलब्धि हो जाता है।” वहीं भाजपा नेता बिर्जेद्र गुप्ता ने लिखा है कि प्रधानमंत्री ने स्वच्छता अभियान को लेकर एक नई मिसाल पेश की है।’
इतना पतला घर की हाथ नही फैला सकते हैं पत्नी के प्यार में कई मंजिला का घर बनवाया
कहीं आप भी तो Search नहीं करते Google Search पर यह चीजें, सावधान! नहीं तो सीधी हो सकती है जेल
रविवार 19 जून को PM Modi ने प्रगति मैदान टनल और 5 अंडरपास का उद्घाटन किया था। 1.6 किलोमीटर लंबी प्रगति मैदान सुरंग इंडिया गेट और अन्य केंद्रीय यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए आवाजाही को आसान बना देगी। इस टनल से अब पूर्वी दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद से दिल्ली के अन्य हिस्सों में आना-जाना भी बहुत ही आसान हो जाएगा। वर्तमान समय में मध्य दिल्ली और पूर्वी दिल्ली से सटे क्षेत्रों के बीच आवाजाही काफी मुश्किल थी। इस सुरंग से दिल्ली के इंडिया गेट क्षेत्र के कनॉट प्लेस, चाणक्यपुरी में काम करने वाले सभी दैनिक यात्रियों को राहत मिलेगी।