Categories: News

PM Modi on UPI Payment: देश में UPI लेन-देन के बढ़ते चलन पर अपनी खुशी जाहिर की, जानिए क्या कहा पीएम मोदी ने

Published by
PM Modi on UPI Payment

PM Modi on UPI Payment: बीते कुछ सालों में Digital transaction में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। Digital transaction में उछाल के साथ साथ upi transaction में बंपर तेजी देखी जा रही है। 11 अप्रैल 2016 को National payment corporation of India (एनपीसीआई) ने UPI service को Launch किया था। बीते 6 सालों में ये काफी सफल रहा है। Indian in Pixel ने मंथली UPI transaction data को लेकर एक ट्वीट किया है। इस Tweet में डेटा सोनिफिकेशन की मदद से ट्रांजैक्शन वैल्यू को दर्शाया गया है।

प्रधानमंत्री ने अपने आधिकारिक Twitter handle से इसे retweet किया है। अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री ने यह लिखा है कि मैं हमेशा डिजिटल पेमेंट तथा यूपीआई की बात करता हूं। लेकिन इस डेटा को जिस प्रकार साउंड ऑफ मनी के रूप में दर्शाया गया है वो एकदम शानदार है। उन्होंने इस बहुत ही रोचक, प्रभावी तथा जानकारी पूर्ण बताया।


UPI transaction को लेकर India in pixel ने कल सारे ट्वीट्स किए हैं। इस Tweet के अनुसार मार्च 2022 तक अभी तक यूपीआई की मदद से 2 ट्रिलियन डॉलर यानी कि दो लाख करोड डॉलर या फिर 1.56 करोड़ रुपए का ट्रांजैक्शन किया गया है। करोना काल में ही digital transaction में कम पर तेजी आई है। कुल ट्रांजैक्शन 81 प्रतिशत तो केवल इस महामारी के सामने आने के बाद किया गया।

PM Modi on UPI Payment

मार्च महीने में record transaction


एनपीसीआई वेबसाइट पर उपलब्ध डाटा के अनुसार मार्च महीने में यूपीआई की मदद से 960581.66 करोड़ रुपए का transaction किया गया जो ऑल टाइम हाई है। वॉल्यूम की बात करें तो बीते महीने ही कुल 5405.65 मिलियन यानी कि 504 करोड़ टाइम्स ट्रांजैक्शन किए गए। फरवरी में upi transaction वैल्यू तथा वॉल्यूम दोनों में ही गिरावट दर्ज की गई थी।

पहली बार अक्टूबर में आंकड़ा 400 करोड़ के पार



PM Modi on UPI Payment अक्टूबर 2021 में upi transaction ने पहली बार 400 करोड़ की आंकड़े को पार किया था। अगर इस साल के प्रदर्शन की बात करें तो फरवरी में मामूली गिरावट भी दर्ज की गई थी।

PM Modi on UPI Payment

98 प्रतिशत की बढ़ोतरी वॉल्यूम की लिहाज से


NPCI के आंकड़ों के अनुसार एक साल में वॉल्यूम की हिसाब से upi लेन-देन में लगभग 98 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसी साल मार्च में UPI के जरिए 540.56 करोड़ लेनदेन हुए हैं। ये आंकड़ा मार्च 2021 में हुए 273.16 करोड़ 3 दिन से 97.89 प्रतिशत ज्यादा है। इस साल फरवरी में यूपीआई के जरिए ही कुल 452.74 करोड़ लेनदेन हुए। लेकिन जनवरी 2022 के लेन-देन का यह आंकड़ा 461.71 करोड़ था।

यूपीआई लेन-देन की सुविधा अभी 313 बैंकों में


दरअसल मार्च 2022 की स्थिति के अनुसार पूरे देश के 313 बैंक यूपीआई से लेन-देन की सुविधा दे रहे हैं। बीते साल मार्च में केवल 216 बैंकों ने ही यह सुविधा उपलब्ध कराई थी। जबकि 2022 तक 304 बैंक अपने ग्राहकों को यूपीआई लेन-देन की सुविधा दे रहे हैं। जनवरी में ये आंकड़ा 297 रहा था।



कितना सुरक्षित है यूपीआई??



PM Modi on UPI Payment, Digital payment का ये इंटरफेस दो तरह से ऑथेंन्टिकेशन करता है। इसके बाद से ही सिंगल क्लिक से आप किसी भी पेमेंट को कर सकते हैं। वन टाइम पासवर्ड की जगह पिन का उपयोग किया जाता है। बेहतरीन एनक्रिप्टेड फॉर्मेट होने के कारण से एनपीसीआई के सलाहकार लंदन नीलेकणि ने यह कहा था कि यह पेमेंट का बिल्कुल सुरक्षित विकल्प है।

कई सौ करोड़ का स्टेडियम तो बना लेकिन कभी कोई मैच नहीं हुआ,देखिए

CM Nitish Kumar के कार्यक्रम में धमाका… सुरक्षा में चूक सिर्फ गलती या फिर  साजिश?

कैसे काम करता है यूपीआई?


PM Modi on UPI Payment, यूपीआई की सेवा लेने के लिए आपको एक virtual payment address तैयार करना होता है। इसके बाद से इसे आपको अपने bank account से लिंक करना होता है। Virtual payment address आपका वित्तीय पता बन जाता है। इसके बाद से आपका bank account number, बैंक का नाम या फिर आईएफएससी कोड इत्यादि याद रखने की जरूरत नहीं होती। हालांकि payment करने वाला बस आपके mobile number के हिसाब से ही payment request process को कर सकता है तथा वो पेमेंट आपके बैंक अकाउंट में आ जाता है।

Share
Published by

Recent Posts