PM Modi Mother: गुजरात के अहमदाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का निधन हो गया है । पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहीं हीराबेन मोदी को 2 दिन पहले अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती किया गया था । गुरुवार की रात और शुक्रवार तड़के उन्होंने अंतिम सांस ली । हीराबेन मोदी 100 वर्ष की थीं । वहीं मां हीराबेन के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने भावुक ट्वीट करते हुए लिखा कि शानदार शताब्दी का भगवान के चरणों में विराम । वहीं मां हीराबेन के निधन का समाचार मिलते ही प्रधानमंत्री के सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं ।
इस पोस्ट में
कई दिनों से बीमार चल रहीं मां हीराबेन मोदी ने अहमदाबाद के अस्पताल में शुक्रवार तड़के 3.30 बजे अंतिम सांस ली । वहीं निधन का समाचार मिलते ही पीएम मोदी अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए और मां हीराबेन के अंतिम दर्शन करते हुए उनकी अर्थी को कंधा दिया । बता दें कि 100 वर्ष की हीराबेन मोदी को सांस लेने में तकलीफ के चलते अहमदाबाद के यूएन मेहता हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था । वहीं मां का हालचाल लेने पीएम मोदी भी अस्पताल पहुंचे थे । अस्पताल में डाक्टरों ने हीराबेन मोदी का एमआरआई और सीटी स्कैन किया था जिसके बाद गुरुवार को बयान जारी करते हुए उनकी तबियत में सुधार बताया था ।
मां हीराबेन के निधन से दुखी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि उन्होंने हमेशा मां में त्रिमूर्ति का अनुभव किया है । पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि शानदार शताब्दी का भगवान के चरणों में प्रस्थान… उन्होंने आगे लिखा कि मैने हमेशा मां में उस त्रिमूर्ति का अनुभव किया है जिसमें एक तपस्वी की यात्रा,एक निष्काम कर्मयोगी और अपने मूल्यों को जीवन में लागू करने वाली प्रतिबद्धता शामिल रही है ।
पीएम मोदी ने एक अन्य ट्वीट करते हुए मां हीराबेन के 100 वें जन्मदिन की याद करते हुए लिखा कि मैं जब मां से उनके 100 वें जन्मदिन पर मिला था तब उन्होंने मुझसे एक बात कही थी जो कि मुझे हमेशा याद रहती है । पीएम मोदी ने लिखा कि उन्होंने मुझसे कहा था कि काम अपनी बुद्धि से करना चाहिए और जीवन शुद्धि से जीना चाहिए ।
100 वर्षों का जीवन जीने के बाद हीराबेन मोदी ने शुक्रवार तड़के अंतिम सांस ली । मां के निधन का समाचार मिलते ही पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंचे । अंतिम संस्कार में शामिल होते हुए पीएम मोदी ने मां हीराबेन को मुखाग्नि दी । बता दें कि हीराबेन मोदी का अंतिम संस्कार गांधीनगर के शमशान घाट में किया गया ।
सहारा समूह पर सेबी की बड़ी कार्यवाही, अब जल्द मिलेगा निवेशकों का पैसा, सहारा निवेशकों की जगी आस
11 साल के बच्चे ने बनाया रोबोट जो आपकी सब बात मानेगा, और हर सवाल का जवाब देगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन के बाद आम से लेकर खास लोगों का श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है । आरएसएस ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता जी का एक तपस्वी जीवन आज पूर्ण हो गया । इस दुखद घटना पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ श्रद्धांजलि अर्पित करता है । इसके अलावा वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने भी हीराबेन मोदी को श्रद्धांजलि अर्पित की है । उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि पीएम की माताजी के निधन पर इस दुख के समय पूरा यूपी पीएम के साथ खड़ा है ।
इसके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट करते हुए पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक जताया है ।