Categories: News

Ambulance को रास्ता देने के लिए रुका PM Modi का काफिला, देखें वीडियो

Published by
PM Modi

PM Modi की गुजरात यात्रा

PM Modi: Ambulance को रास्ता देने के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी का काफिला अहमदाबाद से गांधीनगर जाते वक्त रास्ते में रुक गया। पीछे से आ रही एक एंबुलेंस को मार्ग देने के बाद ही prime minister का काफिला रवाना हुआ।

गुजरात में Ambulance को रास्ता देने के लिए PM Modi का काफिला Ahmedabad से गांधीनगर जाते समय मार्ग में रुक गया। और एक ambulance को  रास्ता देने के बाद ही प्राइम मिनिस्टर मोदी जी का काफिला रवाना हुआ।

अहमदाबाद से गांधीनगर जा रहा था पीएम का काफिला

PM Modi

हमारे भारत के PM Modi जी गुजरात में 2 दिन की यात्रा पर आए प्रधानमंत्री ने दूसरे दिन गांधीनगर में एक ट्रेन का उद्घाटन किया जिसका नाम था स्वदेशी वंदे भारत एक्सप्रेस। अहमदाबाद में गुजरात की पहली मेट्रो ट्रेन को प्रधानमंत्री ने हरी झंडी दिखाई। अहमदाबाद के समारोह को समाप्त करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी अपने काफिले के साथ गांधीनगर के लिए रवाना हुए।

Ambulance को रास्ता देने के लिए रुका PM का काफिला

प्रधानमंत्री अपने काफिले के साथ जब अहमदाबाद से गुजरात जा रहे थे। रास्ते में एक ऐसी घटना घटी जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी के लिए लोगों का सम्मान और ज्यादा बढ़ गया है। हुआ यह की रास्ते में एक एंबुलेंस आ रहा था जिसे देखकर प्रधानमंत्री का काफिला रुक गया उन्होंने पहले एंबुलेंस को रास्ता दिया उसके बाद अपने काफिले को आगे बढ़ाया।

एंबुलेंस को रास्ता देना है अनूठा कार्य

PM Modi

अक्सर देखा जाता है की रोड पर अगर कोई वीआईपी अपने काफिले के साथ जा रहा है तो उसके लिए बड़े बुजुर्ग स्कूली बच्चे यहां तक कि एंबुलेंस को भी रोक दिया जाता है। लेकिन प्रधानमंत्री के द्वारा एंबुलेंस को रास्ता देने के बाद भारत के दूसरे वीआईपी लोगों को इससे सीख मिलेगी। की उन्हें भी एंबुलेंस या बड़े बुजुर्गों को पहले रास्ता देना चाहिए। एंबुलेंस के लिए प्रधानमंत्री के काफिले का रास्ता देना सुनने में छोटी लगती हो, लेकिन आज के दौर में एक प्रधानमंत्री जैसे पद के व्यक्ति के द्वारा किया गया यह कार्य काबिले तारीफ है।अपने काफिले को रोककर प्रधानमंत्री के सुरक्षा कर्मियों की ओर से मेडिकल एंबुलेंस के लिए रास्ता देना एक अनूठा कार्य है।

जब मनीष कश्यप ने हमारे ऑफिस में मारा छापा

‘Bhabi Ji Ghar Par Hai’ के सेट से आई एक और बुरी खबर, जानिए उसके बारे में

इंटरनेट पर PM Modi की हो रही तारीफ

प्रधानमंत्री के काफिले के द्वारा एंबुलेंस को रास्ता देने के इस घटना की इंटरनेट पर काफी तारीफ हो रही है। और इसमें प्रधानमंत्री के सुरक्षा कर्मियों और अधिकारियों की भी सराहना की जा रही है। इंटरनेट पर लोग प्रधानमंत्री के द्वारा इस किए गए सराहनीय कार्य की तारीफ तो कर रहे हैं। तथा दूसरे अधिकारियों और नेताओं को उनसे प्रेरणा लेने की भी बात कह रहे हैं।

सूरत शहर को PM Modi ने बताया मिनी हिंदुस्तान

Gujarat

प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात चुनाव से पहले अपने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन शुक्रवार को कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। उन्होंने सूरत को मिनी हिंदुस्तान कहा और वही गुजरात के भावनगर में दुनिया के पहले सीएनजी टर्मिनल का शिलान्यास किया। मोदी जी ने कहा कि गुजरात के पास एक लंबा समुद्री किनारा है जो भारत के आत्मनिर्भर बनने के विकास का द्वार है। इससे देश के आयात और निर्यात में काफी आसानी होती है।

Recent Posts